ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान (AUS vs PAK) के खिलाफ मेलबर्न में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। दोनों टीमों के बीच 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जाएगा और इसके लिए कंगारू टीम का ऐलान हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने 13 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज लॉन्स मॉरिस को शामिल नहीं किया है। वो बीबीएल में मुकाबला खेलने के लिए रिलीज कर दिए गए हैं।
पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 360 रनों के बड़े अंतर से बुरी तरह हरा दिया। 450 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम को शुरुआत में ही 3 झटके लग गए। अब्दुल्लाह शफीक और शान मसूद 2-2 रन व इमाम-उल-हक 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मेहमान टीम ने 19 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए और फिर चौथे विकेट के लिए बाबर आजम और सौद शकील ने 29 रन जोड़े।
पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने किया जबरदस्त प्रदर्शन
बाबर आजम के आउट होने के बाद पाकिस्तान के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए। बाबर आजम ने 14 और सौद शकील ने सबसे ज्यादा 24 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने 3-3 विकेट लिए तो नाथन लायन को 2 विकेट मिले, जबकि कप्तान कमिंस ने 1 विकेट हासिल किया।
अब कंगारू टीम की निगाहें दूसरे टेस्ट पर मैच होंगी। इस मैच के लिए लगभग उन्हीं प्लेयर्स को टीम में जगह मिली है, जो पहले टेस्ट मैच का हिस्सा थे। ऑस्ट्रेलिया चाहेगी कि इस मुकाबले में भी जीत हासिल करके अजेय बढ़त हासिल की जाए।
दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और डेविड वॉर्नर।