भारतीय टीम पर मंडराया हार का खतरा, कप्तान की शानदार पारी; मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया 

नाथन मैक्स्वीनी और मुकेश कुमार (Photo Credit: X/@cricketcomau, @ImTanujSingh)
नाथन मैक्स्वीनी और मुकेश कुमार (Photo Credit: X/@cricketcomau, @ImTanujSingh)

IND A vs AUS A 1st unofficial test: मैकाय में खेले जा रहे दो मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ए ने भारत ए के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। मैच के तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी 312 पर सिमट गई और उसे 224 रनों की बढ़त हासिल हुई। जवाब में 225 के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप्स तक 50.3 ओवर में 139/3 का स्कोर बनाया। अब उसे जीत के लिए 86 रन की दरकार है और उसके 7 विकेट शेष हैं। ऐसे में भारत को जीत के लिए चौथे दिन गेंदबाजी में कमाल करना होगा, अन्यथा उसे हार का सामना करना पड़ेगा।

Ad

भारतीय टीम के मध्यक्रम ने किया निराश

तीसरे दिन 208/2 के स्कोर से भारतीय पारी को आगे बढ़ाते हुए साई सुदर्शन ने अपना शतक पूरा किया। हालांकि, इसके बाद सुदर्शन ज्यादा देर नहीं टिक पाए और वह 200 गेंदों में 103 रन बनाकर आउट हो गए। उनकी पारी में नौ चौके भी शामिल रहे। देवदत्त पडीक्कल शतक जड़ने से चूक गए और उनकी पारी 88 के निजी स्कोर पर समाप्त हो गई। बाबा इंद्रजीत सिर्फ 6 रन बनाए। वहीं ईशान किशन अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं तब्दील कर पाए और 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। नितीश कुमार रेड्डी ने 36 गेंदों में 17 रन का योगदान दिया। वहीं नवदीप सैनी 18 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से फर्गस ओ'नील ने सर्वाधिक चार विकेट अपने नाम किए। वहीं ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी ने भी तीन भारतीय बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने अपनी टीम मजबूत स्थिति में पहुंचाया

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में शुरुआत कुछ खास नहीं रही और ओपनर सैम कोनटास 16 रन बनाकर चलते बने। कैमरन बैनक्रॉफ्ट के बल्ले से भी 16 रन आए। मार्कस हैरिस ने 36 रन की पारी खेली। इन सब के बीच कप्तान नाथन मैक्स्वीनी ने मोर्चा संभाला और दिन का खेल समाप्त होने तक 47 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके साथ ब्यू वेब्स्टर भी 19 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत की तरफ से मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा और मानव सुथार ने एक-एक विकेट लिया। वहीं नितीश कुमार रेड्डी और नवदीप सैनी को कोई सफलता नहीं मिली।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications