India A set target of 225 runs against Australia A: मैकाय में भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दो अनाधिकारिक मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन की शुरुआत में भारत की तरफ से साई सुदर्शन शतक जड़ने में कामयाब रहे लेकिन फिर एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होते गए। इसी वजह से भारत की दूसरी पारी 312 पर सिमट गई और 224 रन की ही बढ़त मिल पाई। ऑस्ट्रेलिया ए को अब जीत के लिए 225 रन बनाने हैं।
साई सुदर्शन शतक जड़ने में रहे कामयाब
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह बनाने से चूकने वाले साई सुदर्शन पहली पारी में कमाल नहीं दिखा पाए लेकिन उन्होंने दूसरी पारी को खराब नहीं किया और एक बेहतरीन शतक जड़ दिया। सुदर्शन ने बीते दिन 96 रन बनाए थे और तीसरे दिन की सुबह आसानी से अपना शतक पूरा कर लिया। उन्होंने आउट होने से पहले 200 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 103 रन की पारी खेली। उनका विकेट भारत ने 226 के स्कोर पर गंवाया और यहां से पारी के लड़खड़ाने का सिलसिला शुरू हो गया।
86 रन पर गिरे आखिरी 8 विकेट
226 के स्कोर पर साई सुदर्शन के आउट होते ही एक के बाद एक बल्लेबाज आउट हो गए और शेष बल्लेबाज सिर्फ 86 रन ही जोड़ पाए। इस तरह भारत की पारी 312 तक ही पहुंच पाई। देवदत्त पडीक्कल अपना शतक पूरा नहीं कर पाए और वह 88 रन की पारी खेलकर आउट हुए। वहीं ईशान किशन के बल्ले से भी बड़ी पारी नहीं आई। ईशान ने 58 गेंदों में तीन चौके की मदद से 32 रन बनाए। नितीश रेड्डी ने भी निराश किया और वह सिर्फ 17 रन ही बना पाए। निचले क्रम से नवदीप सैनी ने नाबाद 18 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से फर्गस ओ'नील ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। वहीं टॉड मर्फी को तीन सफलताएं हासिल हुईं।
अभी इस मुकाबले में काफी समय बचा हुआ है, ऐसे में नतीजा आने की पूरी उम्मीद है। अगर भारतीय टीम को मुकाबला अपने पक्ष में करना है तो गेंदबाजों को ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में किए गए प्रदर्शन को दोहराना होगा।