Australia ODI and T20I Team Announced : इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की वनडे और टी20 टीम का ऐलान हो गया है। मिचेल मार्श को टी20 के अलावा वनडे टीम की कप्तानी भी सौंप दी गई है। पैट कमिंस को वनडे और टी20 दोनों ही टीम में शामिल नहीं किया गया है और उनकी जगह मिचेल मार्श कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। पैट कमिंस को ड्रॉप नहीं किया गया है, बल्कि रेस्ट दिया गया है ताकि वो टेस्ट मैचों के लिए पूरी तरह से रिफ्रेश रहें।
ऑस्ट्रेलिया को सबसे पहले स्कॉटलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। पहला मैच 4 सितंबर को खेला जाएगा। उसके बाद दूसरा मैच 6 सितंबर को और तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला 7 सितंबर को होगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11, 13 और 15 सितंबर को टी20 के मुकाबले खेले जाएंगे। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का भी आयोजन होना है। वनडे सीरीज के मुकाबले 19 सितंबर से 29 सितंबर तक खेले जाएंगे।
टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में कूपर कोनोली को भी शामिल किया है। उन्होंने बिग बैश लीग में पर्थ स्कार्चर्स के लिए जबरदस्त फिनिशर की भूमिका निभाई थी। ऐसे में उन्हें डेब्यू का मौका मिल सकता है। स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को केवल वनडे सीरीज के लिए ही टीम में जगह मिली है। इन्हें टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया है। टी20 टीम में ज्यादातर नए खिलाड़ियों पर भी भरोसा जताया गया है।
स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कैमरन ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), स्पेंसर जॉनसन, मार्कस स्टोइनिस और एडम ज़म्पा।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ट्रैविस हेड, मार्नस लैबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और एडम ज़म्पा।