Australia on top in Test Ranking: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने एक बार फिर भारत (Indian Cricket Team) को बड़ा झटका दिया है। दरअसल, गत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप विजेता ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी टेस्ट रैकिंग में भारत को पछाड़कर नंबर-1 के स्थान पर कब्जा कर लिया है। आईसीसी ने शुक्रवार को अपनी वार्षिक टीम रैंकिंग अपडेट की और पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ने द ओवल में भारत को 209 रनों के बड़े अंतर से हराया था। इस जीत से ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग में सुधार हुआ और टीम 124 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज हो गई है।
ऑस्ट्रेलिया के बाद भारतीय टीम दूसरे स्थान पर काबिज हैं। भारत के आईसीसी रैंकिंग में 120 रेटिंग पॉइंट हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट रैंकिंग में 4 रेटिंग पॉइंट का फासला आ गया है। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बाद टेस्ट रैंकिंग में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम है। इंग्लैंड टीम के 105 रेटिंग पॉइंट है। चौथे स्थान दक्षिण अफ्रीका का नाम है। दक्षिण अफ्रीकी टीम के 103 रेटिंग पॉइंट हैं। इन चारों के अलावा अन्य सभी टीमों की टेस्ट रैंकिंग में रेटिंग पॉइंट 100 से कम हैं।
बता दें कि भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 2020-21 टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था लेकिन सीरीज के नतीजे को इसमें शामिल नहीं किया गया है, इसी का खामियाजा भारत को रैंकिंग में भुगतना पड़ा है।
भारतीय टीम को भले ही टेस्ट रैंकिंग में नुकसान हुआ है लेकिन भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है कि टीम की लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में भारत की बादशाहत बनी हुई है। वनडे में भारत के 122 रेटिंग्स पॉइंट हैं और वह पहले स्थान पर है। भारत के बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है। ऑस्ट्रेलिया के 116 रेटिंग पॉइंट हैं। वनडे में भारत ऑस्ट्रेलिया से 6 पॉइंट आगे है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका 112 रेटिंग पॉइंट के साथ तीसरे और 106 रेटिंग पॉइंट के साथ पाकिस्तान चौथे स्थान पर काबिज है।
टी20 रैंकिंग में 264 रेटिंग पॉइंट के साथ भारतीय टीम पहले स्थान पर है। इस फॉर्मेट में भी ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान पर काबिज है। ऑस्ट्रेलिया के 257 रेटिंग पॉइंट हैं। टी20 फॉर्मेट में तीसरे पायदान पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम है, जिसके 252 रेटिंग पॉइंट हैं।