गुजरात टाइटंस का खिलाड़ी हुआ इंजरी का शिकार, टीम को अहम सीरीज से पहले लगा बड़ा झटका

स्पेंसर जॉनसन हुए इंजरी का शिकार (Photo Credit - IPLT20.COM)
स्पेंसर जॉनसन हुए इंजरी का शिकार (Photo Credit - IPLT20.COM)

Spencer Johnson Injured Before Big Tour : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को स्कॉटलैंड और इंग्लैंड टूर से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के युवा खिलाड़ी स्पेंसर जॉनसन इंजरी का शिकार हो गए हैं। स्पेंसर जॉनसन को यह चोट इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट खेलते वक्त लगी है। स्पेंसर जॉनसन को साइड स्ट्रेन हो गया है और इसी वजह से वह अब इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के खिलाफ सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उनकी जगह तेज गेंदबाज सीन एबॉट को शामिल किया गया है। सीन एबॉट को पहले इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए ही टीम में शामिल किया गया था लेकिन अब टी20 सीरीज के लिए भी उनका सेलेक्शन कर लिया गया है।

Ad

स्पेंसर जॉनसन द हंड्रेड टूर्नामेंट में ओवल इनविसिबल्स टीम का हिस्सा थे लेकिन उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था। 6 मुकाबलों में वो सिर्फ 2 ही विकेट चटका पाए थे। सिर्फ नॉर्दन सुपरचार्जर्स के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की थी और 20 गेंद पर 10 रन देकर 1 विकेट लिया था लेकिन इसके अलावा ज्यादातर मौकों पर वह फ्लॉप ही रहे थे।

स्पेंसर जॉनसन ने बीबीएल में किया था जबरदस्त प्रदर्शन

जॉनसन ने बिग बैश लीग में जबरदस्त प्रदर्शन करके ऑस्ट्रेलिया की टीम में जगह बनाई थी। उन्होंने अपने करियर में अभी तक कुल मिलाकर 5 टी20 और 1 वनडे मुकाबला खेला है। उन्होंने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। उन्हें टी20 टीम में मिचेल स्टार्क के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा गया था। स्टार्क को इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से रेस्ट दिया गया है लेकिन वनडे मैचों में जरूर वो खेलते हुए नजर आएंगे। पैट कमिंस इस पूरे टूर का हिस्सा नहीं होंगे और जोश हेजलवुड दोनों ही टीमों में शामिल किए गए हैं।

आपको बता दें कि स्पेंसर जॉनसन आईपीएल का भी हिस्सा रह चुके हैं। वो आईपीएल में गुजरात जायंट्स टीम का हिस्सा थे। हालांकि वहां पर भी वो कुछ ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके थे। उन्हें 5 मैचों में खेलने का मौका मिला था, जिसमें जॉनसन सिर्फ 4 ही विकेट चटका सके थे। अब देखने वाली बात होगी कि अगले सीजन के लिए उन्हें रिटेन किया जाता है या नहीं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications