ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने ब्रिस्बेन में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। युवा बल्लेबाज विल पुकोवस्की (Will Pucovski) चोट के कारण इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह मार्कस हैरिस को शामिल किया गया है जो एशेज 2019 के बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम में यही एकमात्र बदलाव हुआ है और बाकी टीम वही है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान टिम पेन ने विल पुकोवस्की को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
विल पुकोवस्की ने सुबह ट्रेनिंग करने की कोशिश की लेकिन नहीं कर पाए। उन्हें मेडिकल टीम के साथ काम करना होगा।
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्होंने सिडनी टेस्ट मैच में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से आलोचकों को करारा जवाब दिया
वहीं टिम पेन ने मार्कस हैरिस को लेकर भी प्रतिक्रिया दी जो 16 महीने के बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने मार्कस हैरिस को लेकर कहा,
मार्कस हैरिस काफी शानदार खिलाड़ी हैंं। वो काफी समय से कड़ी मेहनत कर रहे हैं। शेफील्ड शील्ड क्रिकेट में उनके आंकड़े काफी बेहतर हैं और ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में वो जगह पाने के हकदार थे। वो टीम में आकर ओपनिंग करेंगे। वो काफी रिलैक्स्ड प्लेयर हैं।
मार्कस हैरिस इस टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के पांचवें सलामी बल्लेबाज होंगे। मैथ्यू वेड और जो बर्न्स ने पहले दो टेस्ट मुकाबलों में अपना डेब्यू किया था। जबकि तीसरे टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर और विल पुकोवस्की की जोड़ी ने पारी की शुरुआत की थी। वहीं चौथे टेस्ट मैच में अब एक और नई सलामी जोड़ी मैदान में नजर आएगी।
ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है
मार्कस हैरिस, डेविड वॉर्नर, मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरन ग्रीन, टिम पेन (कप्तान), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड।
ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों सिडनी टेस्ट मैच का ड्रॉ कराना मेलबर्न में मिली जीत से बड़ी उपलब्धि है