श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) के खिलाफ सिडनी में होने वाले पहले टी20 मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) की प्लेइंग इलेवन का ऐलान हो गया है। कंगारू टीम की तरफ से जोश इंग्लिस इस मुकाबले में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करेंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान आरोन फिंच ने ये ऐलान किया है कि जोश इंग्लिस तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। वो टीम में मिचेल मार्श की जगह लेंगे। जबकि डेविड वॉर्नर की जगह बेन मैक्डेरमॉट पारी की शुरूआत करेंगे। वो बिग बैश लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में हैं।
दुबई में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में केवल दो ही बदलाव किया गया है। डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ही इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। वहीं ट्रैविस हेड भी शेफील्ड शील्ट क्रिकेट में हिस्सा लेने की वजह से पहले तीन मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हैं। एश्टन एगर को अभी भी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है। हालांकि फिंच ने कहा है कि एश्टन एगर आगे आने वाले मैचों में खेल सकते हैं।कप्तान ने ये भी कहा कि मैथ्यू वेड टीम के फर्स्ट च्वॉइस विकेटकीपर होंगे, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त तरीके से सेमीफाइनल मुकाबला जिताया था। फिंच ने उनको लेकर कहा,
मैथ्यू वेड टीम के विकेटकीपर होंगे। उन्होंने पूरे वर्ल्ड कप के दौरान जबरदस्त प्रदर्शन किया था।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। पहला मुकाबला 11 फरवरी को और पांचवां और आखिरी टी20 मैच 20 फरवरी को खेला जाएगा। पहले टी20 मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है।
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
बेन मैक्डेरमॉट, आरोन फिंच (कप्तान), जोश इंग्लिस, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड