ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर XI ने अभ्यास एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को चार विकेट से हराकर एक बड़ा उलटफेर किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 173 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में जॉर्ज बेली की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 विकेट खोकर 37वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन पूरी टीम 42 ओवर में ही ऑल आउट हो गई और किसी भी बल्लेबाज ने अर्धशतक नहीं लगाया। सबसे ज्यादा 47 रन एडेन मार्कराम ने बनाये और उनके अलावा डेविड मिलर ने 45 रन बनाये। क़्विन्टन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स और फरहान बेहरदीन खाता खोले बिना आउट हो गए। फाफ डू प्लेसी भी सिर्फ 13 रन बना सके। कगिसो रबाडा के 28, डेल स्टेन ने 20 और लुंगी एनगीडी ने 10 रन बनाकर टीम को 170 के पार पहुंचाया। ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से जेसन बेहरनडॉर्फ और उस्मान क़ादिर ने तीन-तीन, ब्लेक एडवर्ड्स ने दो और बेन ड्वारशुइस और जेसन सांघा ने एक-एक विकेट लिया।
छोटे लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 87 के स्कोर तक पांच झटके लग गए थे, लेकिन जोशुआ फिलिप ने 57 और कप्तान जॉर्ज बेली ने 51 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। जॉर्ज बेली ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली और छठे विकेट के लिए जेसन सांघा (38) के साथ 77 रन जोड़े, जो आखिर में मैच जिताऊ साबित हुई। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कगिसो रबाडा और लुंगी एनगीडी ने दो-दो और डेल स्टेन एवं इमरान ताहिर ने एक-एक विकेट लिया।
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज 4 नवंबर से शुरू होगी। पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा। दूसरा मैच 9 नवंबर को एडिलेड और तीसरा मैच 11 नवंबर को होबार्ट में खेला जाएगा। एकदिवसीय सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच एकमात्र टी20 मुकाबला 17 नवंबर को कैनबरा में खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
दक्षिण अफ्रीका: 173 (एडेन मार्कराम 47, उस्मान क़ादिर 3/28)
ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर XI: 174/6 (जोशुआ फिलिप 57, जॉर्ज बेली 51*, लुंगी एनगीडी 2/16)
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज और ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें