स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया टीम हुई निराश, जानें पूरा मामला

australia vs scotland t20i series board trolled over presenting smallest ever cup to winning team
ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से सीरीज अपने नाम की थी (Photo Credit: X/@I_m_RajG, @Sust_insaan)

Scotland vs Australia T20I Series: स्कॉटलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में एडिनबर्ग के मैदान पर खेली गई 3 मैचों की टी20 सीरीज लगातार अजीब कारणों की वजह से चर्चा का विषय बनी हुई है। सीरीज काफी हद तक एकतरफा रही और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। हालांकि, सीरीज के मैचों के लिए थर्ड अंपायर ना होने की खबर ने सभी को चौंका दिया था। वहीं अब 3-0 से सीरीज जीतने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया टीम की जमकर खिल्ली उड़ाई जा रही है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रशंसक इस वाकये को टीम की बेइज्जती से जोड़कर देख रहे हैं, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त घमासान मचा हुआ है।

दरअसल, यह मामला सीरीज जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम को मिली ट्रॉफी से से जुड़ा हुआ है, जो कि इतना छोटा है कि लोग इसे कप बोल रहे हैं। सीरीज के समापन के बाद आयोजित पुरस्कार समारोह से सामने आई तस्वीरों के बाद, सोशल मीडिया पर स्कॉटलैंड क्रिकेट बोर्ड को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इसे संभवत: दुनिया की सबसे छोटी क्रिकेट ट्रॉफी बताया जा रहा है। इस दौरान वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रॉफी हासिल करते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श बेहद आश्चर्यचकित नजर आ रहे हैं, वहीं फोटो सेशन के दौरान पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम का रिएक्शन भी कुछ ऐसा ही रहा। स्कॉटलैंड क्रिकेट के वित्तीय रूप से कमजोर होने के चलते सीरीज में थर्ड अंपायर का ना होना काफी हद तक समझ आता है, लेकिन इस तरह की ट्रॉफी की बात समझ से परे है।

स्कॉटलैंड के बल्लेबाज ने बनाए सीरीज में सबसे ज्यादा रन

स्कॉटलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गई टी20 सीरीज में स्कॉटिश बल्लेबाज ब्रैंडन मैकमुलन ने 44.67 की औसत और 139.58 के स्ट्राइक रेट से सर्वाधिक 134 रन बनाए। वहीं, आस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश सीरीज में 130 रन के साथ दूसरे नंबर पर रहे। गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन और सीन एबॉट ने सर्वाधिक 6-6 विकेट हासिल किए। इस दौरान पहले मैच में 25 गेंद पर 80 रन की पारी खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड बाकी के दो मैचों में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सके और सीरीज में कुल 92 रन का ही योगदान दिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now