ऑस्ट्रेलिया की टीम स्टीव स्मिथ और मार्नस लैबुशेन के ऊपर काफी ज्यादा डिपेंड करती है...ग्लेन मैक्ग्रा ने दी प्रतिक्रिया

Nitesh
India v Australia - 2nd Test: Day 3
India v Australia - 2nd Test: Day 3

ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) ने भारत दौरे पर टीम की खराब बल्लेबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और मार्नस लैबुशेन (Marnus Labuschagne) के ऊपर कुछ ज्यादा ही डिपेंड कर रही है और इसी वजह से उनकी बल्लेबजी काफी संघर्ष कर रही है। मैक्ग्रा के मुताबिक स्पिन को टैकल करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को एक प्लान के तहत उतरना होगा।

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। भारतीय टीम पहले दो टेस्ट मुकाबले जीत चुकी है। तीसरा टेस्ट अब इंदौर में खेला जाना है। अगर इस मैच में भी भारतीय टीम ने जीत हासिल की तो फिर सीरीज उनके नाम हो जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी समस्या अभी तक उनके लिए उनकी बल्लेबाजी रही है। टीम को पहले दो मुकाबलों में खराब बल्लेबाजी की वजह से ही हार का सामना करना पड़ा है। स्पिन के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एकदम बेबस नजर आए हैं। यही वजह है कि ग्लेन मैक्ग्रा चाहते हैं कि हर एक बल्लेबाज अपनी जिम्मेदारी उठाए।

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा 'मेरे हिसाब से ऑस्ट्रेलियाई टीम स्टीव स्मिथ और मार्नस लैबुशेन पर काफी ज्यादा डिपेंड कर रही है। ट्रैविस हेड के लिए भी ये साल काफी अच्छा रहा है। पूरी बैटिंग लाइन अप को आगे आकर बेहतर करना होगा।'

ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहले दो मैचों से सीख लेनी होगी - ग्लेन मैक्ग्रा

मैक्ग्रा ने आगे कहा 'पहले टेस्ट मैच के दौरान टीम काफी ज्यादा डिफेंसिव थी और दूसरे टेस्ट मैच में टीम काफी ज्यादा आक्रामक थी। इसलिए देखने वाली बात होगी कि वो इन दो टेस्ट मैचों से सीख लेकर उतरते हैं या नहीं। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अपने विकेट की अहमियत समझनी होगी। भारत में आपको सॉलिड डिफेंस के दम पर पारी को बनाना होता है और फिर रन बनाने का तरीका खोजना होता है। इसके बाद गेंदबाजों पर दोबारा दबाव बनाना होता है।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now