पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग इलेवन का किया ऐलान

Nitesh
Australia v England - 4th Test: Day 5
Australia v England - 4th Test: Day 5

पाकिस्तान के खिलाफ कराची में होने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। मिचेल स्वेप्सन (Mitchell Swepson) को पहली बार प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है और लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वो अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे। जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) को टीम में जगह नहीं मिली है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया कराची में दो स्पिनर्स के साथ उतरना चाहता है।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने प्री-मैच कॉन्फ्रेंस में प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि स्वैप्सन के डेब्यू को लेकर पूरी टीम उत्साहित है, जिन्होंने नाथन लियोन की छत्रछाया में पूरे पांच साल बिताए हैं।

उन्होंने कहा "मिचेल स्वेप्सन काफी उत्साहित हैं और उनके साथ हम भी काफी उत्साहित हैं। पिछले कुछ सालों से वो ड्रिंक कैरी कर रहे थे लेकिन अब वो पूरी तरह से तैयार हैं। भले ही वो नहीं खेल रहे थे लेकिन टीम का एक प्रमुख हिस्सा थे। इसलिए उनको मौका मिलने को लेकर हम काफी उत्साहित हैं। यहां पर विकेट थोड़ी सूखी है और ऐतिहासिक रूप से स्पिनर्स को मदद करेगी।"

पैट कमिंस के मुताबिक कराची में गेंद काफी रिवर्स स्विंग हो सकती है और इसी वजह से हेजलवुड की बजाय मिचेल स्टार्क को महत्व दिया गया है। बाकी टीम वही है जिसने रावलपिंडी में खेला था।

पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन और मिचेल स्वेप्सन

आपको बता दें कि रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पिच को लेकर आईसीसी ने कड़ी कार्रवाई भी की थी। ऐसे में दोनों ही टीमें चाहेंगी कि कराची की पिच अच्छी हो ताकि यहां पर रिजल्ट निकल सके।

Quick Links