ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Team) अगस्त में बांग्लादेश (Bangladesh) का दौरा करेगी जहाँ पांच टी20 मुकाबलों की सीरीज होनी है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली थी लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मैचों की संख्या बढ़ाने की सहमति दे दी है। इससे दोनों ही टीमों को फायदा होगा क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयारी अच्छी हो जाएगी।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट ऑपरेशन चैयरमैन अकरम खान ने यह कार्यक्रम तय करने में भूमिका निभाई। टी20 वर्ल्ड कप कप देखते हुए ही ऐसा किया गया है। जिम्बाब्वे दौरे पर एक टेस्ट मैच भी कम करते हुए एक टी20 मैच बढ़ाया गया है। अब जिम्बाब्वे में भी बांग्लादेश की टीम महज एक टेस्ट मैच खेलेगी। अगस्त से अक्टूबर के बीच में बांग्लादेश की टीम इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की मेजबानी भी करने के लिए तैयार है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से मिली सहमति
ESPN की रिपोर्ट के अनुसार अकरम खान ने कहा कि जैसा कि आप जानते ही होंगे कि ऑस्ट्रेलिया अपनी टी20 सीरीज को तीन से बढ़ाकर पांच मैचों तक करने पर सहमत हो गया है। यह आठ-नौ दिनों तक चलेगी। हम टी20 वर्ल्ड कप के लिए अच्छी तरह से तैयार होने की कोशिश कर रहे हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट भी थे, इसलिए हमने इसे कम किया और इसके स्थान पर एक टी20 जोड़ा। हालाँकि मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि (जिम्बाब्वे में) क्वारंटीन कितने समय के लिए होगा लेकिन यह बहुत कठिन नहीं होगा।
खान ने यह भी उल्लेख किया कि स्थगित एशिया कप के समय में बांग्लादेश कोई क्रिकेट नहीं खेलेगा। उनके क्रिकेटर्स ढाका प्रीमियर लीग पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जो 31 मई से शुरू होने वाली है। ढाका प्रीमियर लीग समाप्त होने के बाद ही बांग्लादेश की टीम जिम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना हो जाएगी। वहां से सीरीज समाप्त कर लौटने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम को बांग्लादेश में आना है।