# 1 रिस्ट स्पिनरों के सामने ज़्यादा अधिक विकेट न खोएं
भारतीय रिस्ट स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव पिछले कुछ समय में अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं। दोनों ही खिलाड़िओं ने गैर-एशियाई देशों के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया है, खासकर ऑस्ट्रेलिआई दौरे में। भारत के घरेलू मैदान इन दोनों गेंदबाज़ों की गेंदबाज़ी के अनुकूल है, जिसके चलते वह बल्लेबाज़ों के लिए और भी खतरनाक साबित होते है।
ऑस्ट्रेलिया के घर पर भारत के खिलाफ हालिया एकदिवसीय श्रृंखला हारने के कारणों में से एक यह है कि उन्होंने भारतीय रिस्ट स्पिनरों को बहुत सारे विकेट दिए, जिसके चलते खिलाड़ियों पर काफी दबाव आया और उन्हें मुकाबले में कमबैक करने का मौका नहीं मिला।
इसलिए ऑस्ट्रेलिया को बीच के ओवरों में स्पिन गेंदबाज़ों के पीछे जाने के बजाए स्ट्राइक रोटेट करनी चाहिए। अगर ऑस्ट्रेलिआई बल्लेबाज़ यह करने में कामयाब रहते है, तो वह टीम को आखिरी ओवरों में ज़्यादा रन बनाकर बड़ा टोटल खड़ा करने में कामयाब हो सकती है।