AUS vs IND - ऑस्ट्रेलिया को तेज गेंदबाजों के हिसाब से विकेट तैयार करना चाहिए - शोएब अख्बर

शोएब अख्तर
शोएब अख्तर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भारत के खिलाफ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को अहम सलाह दी है। शोएब अख्तर के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया को तेज गेंदबाजों की मददगार पिचें बनानी चाहिए।

शोएब अख्तर के मुताबिक इस सीरीज में पिच की भूमिका काफी अहम होगी। ऑस्ट्रेलियन पिचें अपनी तेजी और बाउंस के लिए जानी जाती थीं लेकिन हाल के सालों में इसमें कमी आई है। इसकी वजह से बल्लेबाज अब वहां पर काफी रन बनाने लगे हैं। पीटीआई से बातचीत में शोएब अख्तर ने कहा,

ये देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलिया कैसी पिचें उपलब्ध कराता है। कंगारू टीम अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी और भारतीय बल्लेबाजों को ड्राइव करने के लिए आसान गेंदें नहीं देगी। अगर ऑस्ट्रेलिया बुद्धिमानी से काम करे तो उन्हें ऐसी पिचें बनानी चाहिए जिस पर तेज गेंदबाजों को मदद मिले। क्योंकि उनके पास पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क के रूप में 3 बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं।

ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी वनडे और टी20 के कुछ मुकाबलों से रह सकते हैं बाहर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 27 नवंबर से होगी सीरीज की शुरुआत

जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे, 3 टी20 और 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस दौरै की शुरुआत 27 नवंबर से होगी। भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में है और वहां पर अभी ट्रेनिंग में बिजी है।

पिछली बार जब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था तब टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की थी। भारतीय टीम ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती थी। हालांकि उस दौरे पर भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। बुमराह ने जहां सबसे ज्यादा 21 तो शमी ने 16 विकेट चटकाए थे। इस बार भी टीम को इनसे इसी तरह की उम्मीद रहेगी। ऐसे में देखना ये है कि ऑस्ट्रेलिया कैसी पिचें इस बार तैयार करता है।

ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो अगर आईपीएल में कप्तान नहीं होते तो शायद उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलती

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता