Australian Players Comment on BCCI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की जंग जारी है। इस टेस्ट 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान MCG में 26 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। बॉक्सिंग डे पर खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच के लिए दोनों ही टीमें तैयारी में जुटी है, तो फैंस को भी इस मैच का बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बीसीसीआई को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है।
जी हां...ऑस्ट्रेलियाई टीम की रन मशीन कहे जाने वाले स्टीव स्मिथ पिछले काफी समय से फॉर्म में नहीं दिख रहे थे, लेकिन उन्होंने ब्रिस्बेन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान वापसी की। इसी बीच स्मिथ से अब चौथे टेस्ट मैच में काफी उम्मीदें हैं, लेकिन वो अपने एक बयान के लिए सुर्खियों में हैं।
स्मिथ ने बीसीसीआई को कह दिया आईसीसी से बड़ा पावरफुल
स्टीव स्मिथ ने बीसीसीआई को आईसीसी से भी ज्यादा पावरफुल करार देकर सनसनी मचा दी है। जिसके बाद अब ये वीडियो तेजी के साथ वायरल हो चला है। आईसीसी क्रिकेट जगत की सर्वोच्च संस्था है और इसी के अधीन पूरा इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड जुड़े हैं, लेकिन स्मिथ ने बीसीसीआई को आईसीसी से भी ज्यादा बड़ा करार दे दिया है और ये बयान अब बड़ा रूप ले सकता है।
दरअसल एबीसी स्पोर्ट्स ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी किसी प्रोग्राम में पहुंचते हैं। जिसमें कप्तान पैट कमिंस से लेकर स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, नाथन लियोन, ग्लेन मैक्सवेल और एलेक्स कैरी जैसे खिलाड़ी थे। इसी दौरान जब स्मिथ ने रेपिड फायर के तहत उनसे आईसीसी और बीसीसीआई के बारे में वर्णन करने को कहा गया तो स्मिथ बोल पड़े बीसीसीआई सबसे पावरफुल है। फिर आईसीसी को लेकर कहा कि वो इतना पावरफुल नहीं है। थोड़ी ही देर में स्मिथ को पता चला कि वो गलत बोल गए तो उन्होंने तुरंत ही फिर कहा कि नहीं..नहीं मैं ऐसा नहीं कह सकता हूं, मैं तो मजाक कर रहा था।
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के बाकी क्रिकेटर्स ने भी बीसीसीआई को लेकर रेपिड फायर में अपनी तरफ से एक नाम दिया। जिसमें कप्तान पैट कमिंस ने बहुत बड़ा बताया, तो वहीं ट्रेविस हेड ने रूलर्स, सैकेंड, और स्ट्रॉंग करार दिया। इसके बाद उस्मान ख्वाजा ने इस सवाल को पास कर दिया, तो वहीं बिग बॉल और जुनूनी करार दिया। ग्लेन मैक्सवेल ने पावरफुल, बॉस बताया, तो वहीं एलेक्स कैरी ने पावरफुल करार दिया।