ऑस्ट्रेलियाई टीम में डेविड वॉर्नर और मिचेल स्टार्क की वापसी, प्रमुख सीरीज के लिए टीम का ऐलान

Australia v Zimbabwe - One Day International Series: Game 3
डेविड वॉर्नर की हुई टीम में वापसी

वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) का ऐलान हो गया है। दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर, तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस और मिचेल मार्श की टीम में वापसी हुई है। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच क्वींसलैंड में दो मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

ये सभी चारों खिलाड़ी हाल ही में भारत के खिलाफ संपन्न हुई टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे। डेविड वॉर्नर को रेस्ट दिया गया था, जबकि मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस और मिचेल मार्श इंजरी से जूझ रहे थे। भारत दौरे पर जबरदस्त धुआंधार पारियां खेलने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरन ग्रीन को भी टीम में जगह दी गई है। हालांकि बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज एश्टन एगर और तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन को रेस्ट दिया गया है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के सेलेक्शन पैनल के अध्यक्ष जॉर्ज बेली के मुताबिक वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए ही इस टीम का सेलेक्शन हुआ है। उन्होंने कहा,

'वर्ल्ड कप आने वाला है और इसी वजह से हम काफी सावधानी पूर्वक टीम का सेलेक्शन कर रहे हैं। हमारे चार अहम खिलाड़ियों की वापसी हुई है और वर्ल्ड कप से पहले जो कमियां हैं हम उसे दूर करना चाहेंगे। हमें उम्मीद है कि केन रिचर्डसन और एश्टन एगर की इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वापसी होगी।

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज के दो मुकाबले 5 और 7 अक्टूबर को खेले जाएंगे। इसके बाद टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ और कैनबरा में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। टी20 वर्ल्ड कप के आगाज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम 17 अक्टूबर को गाबा में एक प्रैक्टिस मुकाबला भी खेलेगी।

वेस्टइंडीज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है

आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, पैट कमिंस, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, जोश हेज़लवुड, जोश इंगलिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर और एडम ज़म्पा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता