Australia ODI Team Announced For England Series : ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में कई सारे दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन और ट्रैविस हेड जैसे प्लेयर ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड का हिस्सा हैं। इसके अलावा अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत चुके तेज गेंदबाज महली बियर्डमैन को स्टैंडबाई के तौर पर शामिल किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हाल ही में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई है, जो एक-एक से बराबर रही थी। पहला मैच ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीता था और दूसरा मुकाबला इंग्लैंड ने अपने नाम किया था। इसके बाद तीसरा टी20 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। इसी वजह से सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई थी। अब दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज होगी और जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम घोषित कर दी है।
पैट कमिंस नहीं हैं टीम का हिस्सा, मिचेल मार्श बने कप्तान
लेफ्ट ऑर्म पेसर बेन ड्वारशुईस वनडे टीम का हिस्सा बने रहेंगे। उन्होंने तीसरे टी20 मुकाबले से पहले टीम को ज्वॉइन किया था। पैट कमिंस इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने पहले इंग्लैंड टूर से ब्रेक ले लिया था, ताकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी कर सकें। मिचेल स्टार्क जरूर एक्शन में नजर आएंगे और जोश हेजलवुड भी उनका साथ देंगे। इसके अलावा बल्लेबाजी में मार्नस लैबुशेन को भी वनडे टीम में जगह मिली है।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वारशुईस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कैमरन ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लैबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और एडम ज़म्पा। रिजर्व: महली बियर्डमैन
आपको बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर को नॉटिंघम में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों ही टीमों के बीच दूसरा मैच 21 सितंबर को हेडिंग्ले, तीसरा मैच 24 सितंबर को चेस्टर ली स्ट्रीट, 27 सितंबर को चौथा मैच लॉर्ड्स और 29 सितंबर को पांचवां मैच ब्रिस्टल में खेला जाएगा।