भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हुआ ऐलान

ऑस्ट्रेलिया टीम
ऑस्ट्रेलिया टीम

भारत के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टिम पेन की अगुवाई में 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है। इस टीम में युवा खिलाड़ी विल पुकोवस्की और कैमरन ग्रीन को शामिल किया गया है। इसके अलावा सीन एबॉट, मिचेल स्वैपसन और माइकल नीसर भी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। पैट कमिंस को टीम का उप कप्तान बनाया गया है।

Ad

ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने कहा "शेफील्ड शील्ड के ओपनिंग राउंड में कई खिलड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। उनमें से विल पुकोवस्की और कैमरन ग्रीन ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया। उनके लगातार बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से हमने उन्हें टीम में जगह दी है और हम इन प्लेयर्स को शामिल करके काफी खुश हैं। हमारा मुकाबला टेस्ट की एक बहुत ही बेहतरीन टीम के खिलाफ है।"

भारत के खिलाफ दो प्रैक्टिस मैचों के लिए भी ऑस्ट्रेलिया ए टीम का ऐलान कर दिया गया है। विल पुकोवस्की को इस 19 सदस्यीय टीम में भी शामिल किया गया है। वो डेविड वॉर्नर के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं।

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए घोषित ऑस्ट्रेलियाई टीम में मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ, नाथन लियोन और मिचेल स्टार्क जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: अपना पहला आईपीएल सीजन खेलने वाले 3 विदेशी खिलाड़ी जिन्होंने निराश किया

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

ऑस्ट्रेलिया टीम
ऑस्ट्रेलिया टीम

सीन एबॉट, जो बर्न्स, पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लैबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नीसर, टिम पेन (कप्तान), जेम्स पैटिंसन, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वैपसन, मैथ्यू वेड और डेविड वॉर्नर।

Ad

भारत के खिलाफ प्रैक्टिस मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया ए की 19 सदस्यी टीम

सीन एबॉट, एश्टन एगर, जो बर्न्स, जैक्सन बर्ड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), हैरी कॉन्वे, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, मोइसिस हेनरिक्स, निक मैडिन्सन, मिचेल मार्श (फिटनेश के ऊपर निर्भर), माइकल नीसर, टिम पेन, जेम्स पैटिंसन, विल पुकोवस्की, मार्क स्कीटी, विल सदरलैंड और मिचेल स्वैपसन।

ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों वनडे टीम में संजू सैमसन की जगह ईशान किशन को मौका मिलना चाहिए था

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications