ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket team) अगले 12 महीनों में वनडे कप्तानी के विकल्प बढ़ाएगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम जरूरत पड़ने पर पैट कमिंस (Pat Cummins) की जगह कार्यवाहक कप्तानों को आजमाएगी।
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में पैट कमिंस को आराम देकर जोश हेजलवुड से कप्तानी कराई। हेजलवुड ने टॉस के समय कहा, 'मैं इस मैच में कार्यवाहक कप्तान हूं। उम्मीद है कि यह अच्छा और आसानी से बदलाव होगा। काफी क्रिकेट होनी है और ऐसे में पैट कमिंस आराम पाकर खुश हैं। हमारी टीम का लीडरशिप ग्रुप बड़ा है तो इस मैच में मैं कप्तानी कर रहा हूं।'
हालांकि, यह समझा जा सकता है कि अगले साल वनडे वर्ल्ड कप से पहले जब भी कमिंस आराम करेंगे तो हेजलवुड कप्तानी नहीं करेंगे। कमिंस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर ध्यान लगाने के लिए अगले साल आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है। पिछले महीने कमिंस को वनडे कप्तान नियुक्त किया गया, लेकिन आगे रोटेशन पॉलिसी के तहत अन्य खिलाड़ियों को कप्तान के रूप में आजमाया जाएगा।
मगर हेजलवुड का नाम ऊपर आने का मतलब है कि उन्होंने कप्तानी की दावेदारी में खड़े अन्य क्रिकेटरों को पीछे छोड़ा है। पिछले साल आरोन फिंच के चोटिल होने पर एलेक्स कैरी ने वेस्टइंडीज दौरे पर कप्तानी की थी और सीरीज 2-1 से जीती थी।
स्टीव स्मिथ ने पिछले एशेज के दौरान कमिंस के उत्तराधिकारी की भूमिका निभाई थी। चयनकर्ता चेयरमैन जॉर्ज बैली ने कमिंस को वनडे कप्तान नियुक्त करते समय कहा था, 'मैं विश्व कप तक पैट कमिंस के प्रत्येक वनडे मैच खेलने की उम्मीद नहीं कर रहा हूं। हमारे पास कई खिलाड़ी हैं, जो लीडरशिप की भूमिका को अपना सकते हैं। तो मुझे उम्मीद है कि हमारे पास एक समय दो से तीन लोग होंगे, जो कप्तानी की भूमिका निभाएंगे।'
डेविड वॉर्नर भी कप्तानी के एक दावेदार हैं, लेकिन उनके लीडरशिप प्रतिबंध हटने के बाद ही यह संभव है। निकट भविष्य में उन पर फैसला आने की उम्मीद है। ट्रैविस हेड भी कप्तानी के एक विकल्प हैं।
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया को टी20 कप्तानी के बारे में अब तक कुछ स्पष्ट जवाब नहीं मिला है। आरोन फिंच ने कहा है कि वो बीबीएल से पहले अपने करियर पर कोई फैसला नहीं लेंगे, लेकिन वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होने वाले 2024 टी20 वर्ल्ड कप में उनके खेलने की उम्मीद बहुत कम है।