ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड दौरे का कार्यक्रम, वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी

ऑस्ट्रेलिया का इंग्लैंड दौरा
ऑस्ट्रेलिया का इंग्लैंड दौरा

ऑस्ट्रेलिया की टीम सितम्बर 2020 में इंग्लैंड का दौरा कर सकती है। डेली टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 4 सितम्बर से हो सकती है। ऑस्ट्रेलिया की टीम प्राइवेट जेट से इंग्लैंड जाएगी और वहां तीन-तीन मैचों की वनडे एवं टी20 सीरीज खेलेगी। यह सभी मैच साउथैम्पटन और मैनचेस्टर में खेले जा सकते हैं।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज के मुकाबले 4,6 और 8 एवं वनडे सीरीज के मुकाबले 10, 12 और 15 सितम्बर को खेले जाएंगे। गौरतलब है कि साउथैम्पटन और मैनचेस्टर में मैदान के साथ होटल भी हैं एवं इसी वजह से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के मुकाबले भी यहीं खेले जा रहे हैं। इसके अलावा आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ भी जुलाई-अगस्त में इंग्लैंड की टीम इन दो मैदानों पर ही मैच आयोजित करवाएगी।

यह भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए 26 सदस्यीय शुरुआती टीम का ऐलान किया

ऑस्ट्रेलिया ने 26 सदस्यीय शुरुआती टीम की घोषणा की थी

इससे पहले पिछले हफ्ते क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया 26 सदस्यीय शुरुआती टीम का ऐलान किया था। ऑस्ट्रेलिया की इस टीम में डेनियल सैम्स, रिले मेरेडिथ और जोश फिलिप जैसे कई अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा था कि वह इस दौरे को लेकर लगातार इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और सरकारी एजेंसियों के संपर्क में हैं। इस पर कोई फैसला समय आने पर लिया जाएगा। शुरुआती टीम का ऐलान इसलिए किया गया है ताकि दौरे की तैयारी अभी से की जा सके। खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का स्वास्थ्य हमारी पहली प्राथमिकता है।

मार्च 2020 से कोरोनावायरस के कारण क्रिकेट जगत स्थिर पड़ गया था और 8 जुलाई को इंग्लैंड-वेस्टइंडीज पहले टेस्ट के साथ लगभग चार महीने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई थी। हालाँकि फिलहाल सिर्फ इंग्लैंड में ही कुछ समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट होगी और वेस्टइंडीज के बाद आयरलैंड, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड का दौरा करने वाली है।

Quick Links