ब्रिस्बेन में खेली गई ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दो मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज (AUS U19 vs ENG U19) 1-1 से बराबर रही। सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लैंड ने अपने नाम किया था, वहीं दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी।
आइये नजर डालते हैं दोनों टेस्ट मुकाबलों के हाल पर :
पहला टेस्ट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 314 रन बनाये। टीम की तरफ से हैरी सिंह ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाये। उनके अलावा मैथ्यू हर्स्ट ने 55 और डेनियल इब्राहिम ने 43 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉम स्ट्राकर ने तीन विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 268 पर सिमट गई। हरजस सिंह ने सबसे ज्यादा 64 और चार्ली एंडरसन ने 53 रन बनाये। 46 रनों की बढ़त पाने वाली इंग्लिश टीम ने दूसरी पारी में 254 रन बनाये और ऑस्ट्रेलिया को 301 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 276 रन बनाये और 24 रन से मुकाबला गंवा दिया। टीम की तरफ से लिअम ब्लैकफोर्ड ने शतक बनाते हुए 106 रनों की पारी खेली, वहीं कप्तान जोएल डेविस ने 56 रन बनाये। इंग्लिश गेंदबाज डोमिनिक केली ने पांच विकेट अपने नाम किये।
दूसरा टेस्ट
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 165 रन बनाये। टीम के लिए डेनियल इब्राहिम ने सबसे ज्यादा रन बनाते हुए 54 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज विलियम सल्ज़मैन ने तीन विकेट लिए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में कप्तान जोएल डेविस के 84 और एथन जेमिसन की 76 रनों की पारी की बदौलत 346 रन बनाये और 181 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में अच्छा खेल दिखाया और 367 बनाये। कप्तान जैकब बेथेल ने शानदार शतक बनाया और 123 रन बनाये। जीत के लिए मिले 187 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया और सीरीज बराबर की। ह्यू वेबजेन ने नाबाद 62 रनों की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 13 फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा। वहीं 19 फरवरी को एकमात्र टी20 मुकाबला खेला जायेगा।