ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में स्लो ओवर रेट से बचने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है। उन्होंने बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को बॉल ब्वॉय बना रखा है। जब गेंद बाउंड्री लाइन के बाहर जाती है तो फिर ये खिलाड़ी तुरंत गेंद को उठाकर मैदान के अंदर फेंक देते हैं और इसकी वजह से काफी समय बच जाता है। यहां तक कि डेविड वॉर्नर को भी बॉल ब्वॉय की भूमिका में देखा गया।
दरअसल स्लो ओवर रेट को लेकर आईसीसी ने अब नियम कड़े कर दिए हैं। अगर आप निर्धारित समय के अंदर अपने ओवर पूरे नहीं कर पाते हैं तो जितने समय आप एक्स्ट्रा चल रहे हैं उतने समय तक के लिए आपका एक फील्डर 30 गज के अंदर रहेगा। उदाहरण के लिए अगर चार फील्डर आपने बाउंड्री लाइन पर खड़े कर रखे हैं तो फिर उसमें से एक फील्डर को 30 गज के अंदर लाना पड़ेगा। ऐसे में बैटिंग करने वाली टीम इसका पूरा फायदा उठा सकती है। ये एकदम पावरप्ले की तरह हो जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया ने बेंच पर बैठे प्लेयर्स को बनाया बॉल ब्वॉय
इस नियम के आने के बाद अब टीमें स्लो ओवर रेट से बचने के लिए पूरी कोशिश कर रही हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने तो इसके लिए एक बेहद अनोखा तरीका ही निकाल लिया है। उन्होंने बेंच पर बैठे प्लेयर्स को बॉल ब्वॉय बना दिया। जब भी गेंद बाउंड्री के बाहर जाती है तो ये बॉल ब्वॉय बने खिलाड़ी तुरंत गेंद को उठाकर मैदान के अंदर फेंक देते हैं और इससे काफी समय बच जाता है।
ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक इससे काफी ज्यादा समय बच जाता है और ओवर रेट को सुधारने में काफी मदद मिलती है। एश्टन एगर ने कहा कि जब गेंद मैदान के बाहर जाती है तो उसमें समय लगता है और हम इसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं।