एडिलेड में खेले गए तीन मैचों की सीरीज (AUS vs ENG) के पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने 287/9 का स्कोर बनाया, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19 गेंद शेष रहते 291/4 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। इंग्लैंड के डेविड मलान को शानदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और गेंदबाजों ने जबरदस्त शुरुआत की। इंग्लिश टीम के दोनों ओपनर पहले पांच ओवर में ही पवेलियन लौट गए। फिल साल्ट 14 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने। वहीं जेसन रॉय भी महज 6 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की एक बेहतरीन इनस्विंगर पर आउट हो गए। जेम्स विन्स भी 5 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। सैम बिलिंग्स और जोस बटलर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और दोनों ने क्रमशः 17 और 29 रन बनाये। कुछ और विकेट गिरे लेकिन एक छोर से डेविड मलान ने रन बनाना जारी रखा और उन्हें डेविड विली का साथ मिला। दोनों ने आठवें विकेट के लिए 60 रन जोड़े। इस बीच मलान ने अपना शतक पूरा किया और वह 134 रन बनाकर आउट हुए। विली 34 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह इंग्लैंड ने एक अच्छा स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस और एडम ज़म्पा ने तीन-तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बहुत ही बेहतरीन रही। डेविड वॉर्नर और ट्रैविस हेड की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 147 रन जोड़े। हेड 69 रन बनाकर आउट हुए। यहाँ से वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। वॉर्नर काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन शतक नहीं बना पाए और 84 गेंदों में 86 रन बनाकर आउट हुए। मार्नस लैबुशेन कुछ खास नहीं कर पाए और 4 रन बनाकर चलते बने। एलेक्स कैरी ने कुछ अच्छे शॉट खेले और 21 रन बनाये। इस बीच स्टीव स्मिथ ने अपना अर्धशतक पूरा किया और वह टीम को जीत दिला कर ही लौटे। स्मिथ ने नाबद 80 रन बनाये। वहीं कैमरन ग्रीन भी 20 रन बनाकर नाबाद लौटे। इंग्लैंड के लिए डेविड विली ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।