ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को तीन मैचों की सीरीज (AUS vs ENG) के दूसरे वनडे में 72 रनों से हराते हुए सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 ओवरों में 280/8 का स्कोर बनाया, जवाब में इंग्लिश टीम 38.5 ओवर में 208 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही। टीम को पहला झटका 33 के कुल स्कोर पर लगा और डेविड वॉर्नर 16 रन बनाकर चलते बने। कुछ देर बाद उनके जोड़ीदार ट्रैविस हेड भी 19 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से स्टीव स्मिथ और मार्नस लैबुशेन ने डटकर बल्लेबाजी की और दोनों के बीच 101 रनों की साझेदारी हुई। लैबुशेन अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद 58 रन बनाकर आउट हुए। एलेक्स कैरी को खाता खोलने का भी मौका नहीं मिला। स्मिथ शतक के करीब जाकर आउट हुए और उन्होंने 94 रनों की पारी खेली। निचले क्रम में मिचेल मार्श ने धाकड़ खेल दिखाते हुए 50 रन बनाये और टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई। इंग्लैंड के लिए आदिल राशिद ने अपने स्पेल में 57 रन खर्च करते हुए तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने शून्य के स्कोर पर ही दो विकेट गंवा दिए। जेसन रॉय और पिछले मैच में शतक बनाने वाले डेविड मलान को मिचेल स्टार्क ने पहले ओवर में ही पवेलियन का रास्ता दिखाया। फिल साल्ट ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन वह भी 23 रन बनाकर 34 के कुल स्कोर पर आउट हो गए। यहाँ से जेम्स विन्स और सैम बिलिंग्स ने पारी को संभालने का काम किया और दोनों ने एक शतकीय साझेदारी की। विन्स 60 रन बनाकर आउट हुए। यहाँ से एडम जम्पा ने जल्दी-जल्दी तीन विकेट निकालते हुए ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत कर दी। मोईन अली 10 रन बनाकर आउट हुए। वहीँ बिलिंग्स ने 71 रनों की पारी खेली। निचले क्रम में लियाम डॉसन ने कुछ देर संघर्ष किया लेकिन वह 20 रन बनाकर आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क और एडम ज़म्पा ने चार-चार विकेट हासिल किये।