AUS vs ENG : टिम डेविड की तूफानी पारी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की दूसरे टी20 में हार, इंग्लैंड की सीरीज में विजयी बढ़त 

AUSTRALIA vs ENGLAND, 2nd T20I
AUSTRALIA vs ENGLAND, 2nd T20I

कैनबरा में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले (AUS vs ENG) में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 178/7 का स्कोर बनाया, जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 170/6 का स्कोर ही बना पाई। इंग्लिश बल्लेबाज डेविड मलान (42 गेंद 89) को शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी और गेंदबाजों ने इंग्लैंड के दोनों ओपनर्स को सस्ते में पवेलियन लौटाया। जोस बटलर को 17 रन के निजी स्कोर पर पैट कमिंस ने अपना शिकार बनाया, वहीं एलेक्स हेल्स 4 रन बनाकर मार्कस स्टोइनिस का शिकार बने। बेन स्टोक्स एक बार फिर फ्लॉप रहे और महज 7 रन ही बना पाए। हैरी ब्रूक भी 1 रन का ही योगदान दे पाए। हालाँकि, डेविड मलान एक छोर से रन बना रहे थे और उन्हें मोईन अली का साथ मिला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 52 गेंदों में 92 रन जोड़े और स्कोर को 150 के करीब ले गए। मोईन 27 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हुए। वहीं मलान ने टीम के लिए सर्वाधिक 82 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोइनिस ने तीन और एडम ज़म्पा ने दो विकेट हासिल किये।

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की भी शुरुआत खराब रही और 22 के स्कोर तक टीम के दोनों ओपनर्स पवेलियन लौट गए। कप्तान आरोन फिंच 13 और डेविड वॉर्नर 4 रन बनाकर आउट हो गए। ग्लेन मैक्सवेल का खराब फॉर्म जारी रहा और वह 8 रन बनाकर चलते बने। मार्कस स्टोइनिस ने तेजी से खेलने का प्रयास किया और 13 गेंदों में 22 रन बनाये। मिचेल मार्श ने आक्रमक बल्लेबाजी की और आउट होने से पहले 29 गेंदों में 45 रन बनाये। टिम डेविड ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में 40 रन बनाये लेकिन 18वें ओवर में उन्हें सैम करन ने चलता किया। पैट कमिंस ने 11 गेंदों में नाबाद 18 और मैथ्यू वेड ने नाबाद 10 रन बनाये लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। इंग्लैंड के लिए सैम करन ने 25 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

Quick Links