उस्मान ख्वाजा के लगातार दूसरी पारी में लगाए गए शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने चौथे एशेज टेस्ट मैच में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 388 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। जवाब में इंग्लैंड (England Cricket Team) ने बिना किसी नुकसान के 30 रन बना लिए हैं और जीत के लिए उन्हें अभी भी 358 रनों की जरूरत है। चौथे दिन स्टंप्स के समय जैक क्रॉली 22 और हसीब हमीद 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 294 रनों पर समाप्त हुई थी और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक बड़ी बढ़त हासिल की थी। इंग्लैंड की तरफ से जॉनी बेयरेस्टो ने सबसे ज्यादा 113 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्कॉट बोलैंड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही और महज 12 रन के स्कोर पर ही टीम को पहला झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं इसके बाद 52 रन के स्कोर पर मार्कस हैरिस भी आउट हो गए और उन्होंने 27 रनों की पारी खेली। मार्नस लैबुशेन 29 और स्टीव स्मिथ 23 रनों की पारी खेलकर आउट हुए और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 86/4 हो गया।
उस्मान ख्वाजा ने लगातार दूसरा शतक लगाया
यहां से उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन ने पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 179 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। कैमरन ग्रीन ने 74 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं उस्मान ख्वाजा की अगर बात करें तो उन्होंने लगातार दूसरी पारी में भी शतक जड़ दिया। ख्वाजा ने 138 गेंद पर 10 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 101 रन बनाए। उनके इस शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी पारी 6 विकेट पर 265 रन बनाकर घोषित कर दी और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए पहली पारी की बढ़त के आधार पर 388 रनों का टार्गेट रखा। इंग्लैंड के लिए जैक लीच ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 4 विकेट लिए।