Australia v Indiaमनुका ओवल, कैनबरा में खेले गए पहले टी20 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 161/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 150/7 का स्कोर ही बना सकी। सब्स्टीट्यूट के तौर पर आये युजवेंद्र चहल (3/25) को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। टी.नटराजन ने अपना डेब्यू किया और भारत की तरफ से टी20 खेलने वाले 83वें खिलाड़ी बने।1st T20I. India XI: S Dhawan, KL Rahul, V Kohli, M Pandey, S Samson, H Pandya, R Jadeja, W Sundar, D Chahar, M Shami, T Natarajan https://t.co/3MGX8WwSR8 #AusvInd— BCCI (@BCCI) December 4, 20201st T20I. Australia XI: A Finch, D Short, M Wade, S Smith, M Henriques, G Maxwell, S Abbott, M Starc, M Swepson, A Zampa, J Hazlewood https://t.co/NqBIFiSoTD #AusvInd— BCCI (@BCCI) December 4, 2020भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शिखर धवन तीसरे ही ओवर में 11 के स्कोर पर सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए।केएल राहुल ने कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर टीम को पावरप्ले के 6 ओवर में 42/1 स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन सातवें ओवर में 48 के स्कोर पर मिचेल स्वेप्सन ने कोहली (9) को आउट करके भारत को बड़ा झटका दिया। संजू सैमसन ने 15 गेंदों में 23 रनों की तेज पारी खेली, लेकिन 12वें ओवर में 86 के स्कोर पर वह भी आउट हो गए। 13वें ओवर में 90 के स्कोर पर मनीष पांडे भी सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए।Australia v Indiaकेएल राहुल ने 37 गेंदों में अपना 12वां अर्धशतक पूरा किया, लेकिन 14वें ओवर में 92 के स्कोर पर वह भी 40 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हो गए और भारत को पांचवां झटका लगा। 16वें ओवर में भारत ने 100 का आंकड़ा पार किया, लेकिन 17वें ओवर में 114 के स्कोर पर हार्दिक पांड्या (16) के आउट होने से भारतीय टीम के 150 तक पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा।हालाँकि रविंद्र जडेजा ने 23 गेंदों में 44 रनों की धुआंधार पारी खेलकर टीम को 160 के पार पहुंचाया। जडेजा ने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हेनरिक्स के तीन विकेट के अलावा मिचेल स्टार्क ने दो और एडम ज़म्पा एवं मिचेल स्वेपसन ने एक-एक विकेट लिया।Australia v Indiaदूसरी पारी में रविंद्र जडेजा की जगह युजवेंद्र चहल सब्स्टीट्यूट के तौर पर आये। ऑस्ट्रेलिया को आरोन फिंच और डार्सी शॉर्ट ने 56 रनों की शुरुआत दी और पावरप्ले के 6 ओवर में उन्होंने 53 रन बनाये थे। हालाँकि आठवें ओवर में चहल ने फिंच (35) और दसवें ओवर में 72 के स्कोर पर स्टीव स्मिथ (12) को आउट करके ऑस्ट्रेलिया को जबरदस्त झटका दिया। 11वें ओवर में 75 के स्कोर पर ग्लेन मैक्सवेल (2) के रूप में भारत को एक और बड़ी सफलता मिली। 14वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 100 का आंकड़ा पार किया, लेकिन 15वें ओवर में 113 के स्कोर पर डार्सी शॉर्ट (34) के आउट होने से ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लगा। आखिरी पांच ओवरों में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 49 रनों की जरूरत थी। हालाँकि 17वें ओवर में 122 के स्कोर पर मैथ्यू वेड (7) और 18वें ओवर में 126 के स्कोर पर मोइसेस हेनरिक्स (30) के आउट होने से भारतीय टीम की जीत लगभग निश्चित हो गई। 19वें ओवर में 127 के ही स्कोर पर मिचेल स्टार्क (1) भी आउट हुए। सीन एबॉट और मिचेल स्वेपसन ने 12-12 रन बनाये, लेकिन टीम को 150 तक ही पहुंचा सके। भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल और टी.नटराजन ने तीन-तीन और दीपक चाहर ने एक विकेट लिया। #TeamIndia win the first T20I by 11 runs.Scorecard - https://t.co/NqBIFiANv3 #AUSvIND pic.twitter.com/UGMTR3QaP6— BCCI (@BCCI) December 4, 2020