रविन्द्र जडेजा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच के अंतिम ओवर में गेंद हेलमेट पर लगी थी। इसके बाद रविन्द्र जडेजा मैदान पर फील्डिंग के लिए नहीं आए। बीसीसीआई ने बताया कि रविन्द्र जडेजा की जगह युजवेंद्र चहल को कनकशन सब्सटीट्यूट के तौर पर शामिल किया गया है। रविन्द्र जडेजा की जगह युजवेंद्र चहल मैदान पर फील्डिंग और गेंदबाजी करेंगे।
पहले टी20 मैच में अंतिम ओवर में स्टार्क की गेंद जडेजा को लगी। बल्लेबाजी पूरी होने के बाद उनको चेकअप के लिए बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने रोक लिया। उनकी जगह मैदान पर फील्डिंग के लिए युजवेंद्र चहल को भेज दिया गया। बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक हैंडल से इस बारे में जानकारी दी और बताया कि रविन्द्र जडेजा इस वजह से मैदान पर फील्डिंग के लिए नहीं आए हैं।
रविन्द्र जडेजा की तूफानी पारी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज की तरह रविन्द्र जडेजा ने टी20 मैच में भी उसी तरह की बल्लेबाजी की। उन्होंने महज 23 गेंदों पर नाबाद 44 रन की पारी खेली। इस दौरान जडेजा के बल्ले से 5 चौके और एक छक्का आया। जडेजा की इस पारी के कारण ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 162 रनों का लक्ष्य दिया। भारतीय टीम की डूबती हुई नैया को रविन्द्र जडेजा ने आकर अपने बल्ले से बचा लिया।
गेंद हेलमेट पर लगने के बाद पारी खत्म होते ही बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने रविन्द्र जडेजा का असेसमेंट करने के लिए उन्हें ड्रेसिंग रूम में ही रोक लिया और उनकी जगह युजवेंद्र चहल को बतौर कनकशन सब्सटीट्यूट मैदान पर फील्डिंग के लिए उतारा गया। इस नियम के तहत सिर या गर्दन में चोट के कारण बाहर बैठने वाले बल्लेबाज या गेंदबाज की जगह दूसरा खिलाड़ी आ सकता है। यह नया नियम है। जडेजा की जगह चहल गेंदबाजी करेंगे। देखना होगा कि जडेजा के असेसमेंट के बाद बीसीसीआई की क्या प्रतिक्रिया सामने आती है और भारतीय टीम उनके बिना कैसा खेल दिखाती है।