ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 4 रन से हरा दिया। ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में खेले गए मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। बारिश के कारण मैच 17-17 ओवरों का कर दिया गया और डकवर्थ ल्युइस नियम के तहत भारत को जीत के लिए 174 रन का लक्ष्य मिला। इसके जवाब में भारतीय टीम 7 विकेट के नुकसान पर 169 रन ही बना सकी और 4 रन से मैच हार गई।
ऑस्ट्रेलिया के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही और भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने पहले कुछ ओवर में कसी हुई गेंदबाजी की और डार्सी शॉर्ट का विकेट भी भारत को मिला। इसी बीच कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच का कैच भी छोड़ दिया। हालांकि फिंच उसका फायदा नहीं उठा पाए और 27 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद क्रिस लिन ने एक जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने खलील अहमद के एक ही ओवर में 3 छक्के लगाकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए। हालांकि 20 गेंद पर 37 रन बनाकर वो कुलदीप यादव को उन्हीं की गेंद पर कैच थमा बैठे। यहां से ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला और जबरदस्त साझेदारी की। मैक्सवेल ने 24 गेंद पर 4 छक्के की मदद से 46 रन बनाए और स्टोइनिस ने 19 गेंद पर 33 रनों की पारी खेली।
इस लिंक पर क्लिक करके देखें मैच की पूरी हाईलाइट
भारत के लिए शिखर धवन और दिनेश कार्तिक ने शानदार पारियां खेली। धवन ने 42 गेंद पर 76 रन बनाए तथा दिनेश कार्तिक ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए 13 गेंद में 30 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। हालांकि रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली फ्लॉप रहे और यही टीम का हार की वजह बनी। एक समय भारतीय टीम जीत की तरफ अग्रसर थी लेकिन ऋषभ पंत अहम मौके पर एक लापरवाही भरा शॉट खेलकर आउट हो गए और यहीं से मैच कंगारूओं की तरफ चला गया।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें