AUS vs IND: विराट कोहली का बतौर कप्तान ऐतिहासिक कारनामा, भारत की लगातार 9वीं जीत

भारतीय क्रिकेट टीम का जबरदस्त प्रदर्शन जारी
भारतीय क्रिकेट टीम का जबरदस्त प्रदर्शन जारी

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को सिडनी में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में 6 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 194-5 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसे भारत ने 4 विकेट खोकर आखिरी ओवर में हासिल कर लिया।

भारत के लिए शिखर धवन ने अर्धशतकीय पारी खेली, तो विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने भी महत्वपूर्ण पारियां खेली। हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर में दो छक्के लगाते हुए भारत को जीत दिलाई।

आइये नज़र डालते हैं दूसरे टी20 में बने प्रमुख आंकड़ों पर:

# ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 टी20 में भारतीय टीम 13-8 से आगे।

# भारतीय टीम की लगातार 9वीं टी20 अंतरराष्ट्रीय जीत। 2020 में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को पांच, श्रीलंका को दो और ऑस्ट्रेलिया को दो मैच में हराया है। इसके अलावा एक मैच रद्द हुआ था। लगातार जीत के मामले में विश्व रिकॉर्ड अफगानिस्तान (12) के नाम है।

# भारतीय टीम (195 vs AUS, 2020) ने ऑस्ट्रेलिया में रनों का पीछा करते हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इस मामले में विश्व रिकॉर्ड भी भारतीय टीम (198 vs AUS, 2016) के नाम ही हैं।

# विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बने हैं। विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2018-19 में टेस्ट और वनडे सीरीज में और 2020 में टी20 सीरीज में हराया।

#) शिखर धवन (1641) का यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में 11वां अर्धशतक है और इस बीच उन्होंने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में महेंद्र सिंह धोनी (1617) को पीछे छोड़ा।

#) डेनियल सैम्स ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले 95वें खिलाड़ी बने हैं। अपने डेब्यू में सैम्स ने विराट कोहली को आउट किया।

# मैथ्यू वेड टी20 अंतरराष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तानी करने वाले 11वें कप्तान बने हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now