AUS vs IND: 3 कारण जो साबित करते हैं कि भारत को टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ सकता है

Enter caption

# सलामी बल्लेबाजी

Enter caption

भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन का सबसे मुख्य कारण सलामी बल्लेबाजों का अच्छा नहीं कर पाना रहा है। पहले दक्षिण अफ्रीका और फिर इंग्लैंड में भारतीय सलामी बल्लेबाज टीम को अच्छी शुरूआत दिलाने में कामयाब नहीं हुए। इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में केएल राहुल द्वारा लगाए गए शतक को छोड़कर टीम के ओपनर्स ने निराश ही किया है।

शिखर धवन को खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर कर दिया गया है। मुरली विजय इंग्लैंड के खिलाफ ड्रॉप होने के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। इसके अलावा अभ्यास मैच में पृथ्वी शॉ के चोटिल होने के बाद टीम को बड़ा झटका लगा, क्योंकि उनसे काफी उम्मीद थी और वो शानदार फॉर्म में भी थे।

राहुुल और विजय ने जरूर अभ्यास मैच की दूसरी पारी में फॉर्म में वापसी के संकेत दिए, लेकिन स्टार्क, हेजलवुड औऱ कमिंस के खिलाफ वो किस तरह का प्रदर्शन करते हैं इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल है। भारतीय टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज अगर ऑस्ट्रेलिया में रन बनाने में नाकाम होते हैं, तो भारत के लिए इस सीरीज में काफी मुश्किल होने वाली है।

Quick Links