#निचले क्रम के बल्लेबाजों को आउट करना
इंग्लैंड मे भारत की हार का मुख्य कारण निचले क्रम का यागदान रहा था। इंग्लैंड के लिए जहां उनके बल्लेबाजों ने महत्वपूर्ण योगदान दिए, तो भारतीय लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों का योगदान काफी कम रहा। भारतीय गेंदबाज उपरी क्रम के बल्लेबाजों को तो आउट कर लेते हैं, लेकिन बात टेल की आती है, तो टीम को काफी नुकसान उठाना पड़ता है।
हाल ही में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ हुए अभयास मैच में अंतिम 4 बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ 310 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के निचले क्रम के बल्लेबाज भी क्रीज पर खड़े हो सकते हैं औऱ जरूरत पड़ने पर बड़े शॉट खेलने में भी वो सक्षम हैं।
भारत ने अगर इंग्लैंड में की गई गलती को एक बार फिर दोहराया, तो इस बार भी परिणाम वैसा ही कुछ देखने को मिल सकता है। इसके परिणामस्वरूप भारत पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने से चूक सकता है।