मनुका ओवल, कैनबरा में खेले गए सीरीज के तीसरे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से हराया। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा किया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 302/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 289 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 92 रन बनाये और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। स्टीव स्मिथ को सीरीज में दो शतक के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और टीम में चार बदलाव किये। मयंक अग्रवाल, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी और मोहम्मद शमी की जगह शुभमन गिल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर और टी.नटराजन को शामिल किया गया। टी.नटराजन ने अपना वनडे डेब्यू किया और भारत के 232वें वनडे खिलाड़ी बने। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कैमरन ग्रीन ने अपना वनडे डेब्यू किया और 230वें वनडे खिलाड़ी बने।
भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और छठे ओवर में 26 के स्कोर पर शिखर धवन (27 गेंद 16) आउट हो गए। इसके बाद शुभमन गिल ने विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े, लेकिन 16वें ओवर में 82 के स्कोर पर गिल 39 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हो गए। विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर टीम को 20वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया, लेकिन 23वें ओवर में 114 के स्कोर पर श्रेयस अय्यर (21 गेंद 19) के आउट होने से भारत को तीसरा झटका लगा। 26वें ओवर में 123 के स्कोर पर केएल राहुल भी सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए।
विराट कोहली ने 64 गेंदों में अपना 60वां अर्धशतक पूरा किया और साथ ही वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 12000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। हालाँकि एक बार फिर कोहली शतक से दूर गए और 32वें ओवर में 152 के स्कोर पर 78 गेंदों में 63 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक पांड्या ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर टीम को 42वें ओवर में 200 के पार पहुंचाया।
हार्दिक ने 55 गेंदों में अपना छठा वनडे अर्धशतक पूरा किया। रविंद्र जडेजा ने सिर्फ 43 गेंदों में अपना 13वां अर्धशतक पूरा किया। दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 150 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई और आखिरी ओवर में टीम को 300 के पार पहुंचाया। हार्दिक पांड्या ने 76 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 92 और रविंद्र जडेजा ने 50 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 66 रनों की शानदार पारी खेली।
भारत ने आखिरी 10 ओवरों में 110 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एश्टन एगर ने दो और जोश हेज़लवुड, सीन एबॉट और एडम ज़म्पा ने एक-एक विकेट लिया।
बड़े लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया को शुरुआत में ही दो बड़े झटके लगे। छठे ओवर में 25 के स्कोर पर मार्नस लैबुशेन (7) और 12वें ओवर में 56 के स्कोर पर स्टीव स्मिथ (7) के रूप में भारत को बड़ी सफलता मिली। आरोन फिंच ने 82 गेंदों में 75 रनों की शानदार पारी खेली और मोइसेस हेनरिक्स (22) के साथ मिलकर टीम को 21वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया। हालाँकि 23वें ओवर में 117 के स्कोर पर हेनरिक्स और 26वें ओवर में 123 के स्कोर पर फिंच के आउट होने से भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी की। 31वें ओवर में 158 के स्कोर पर कैमरन ग्रीन भी 21 रन बनाकर आउट हो गए।
ग्लेन मैक्सवेल ने एलेक्स कैरी (38) के साथ मिलकर टीम को 37वें ओवर में 200 के पार पहुंचाया, लेकिन 38वें ओवर में 210 के स्कोर पर कैरी के आउट होने से ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका लगा। मैक्सवेल ने 38 गेंदों में 59 रनों की धुआंधार पारी खेलकर टीम की जीत की उम्मीदों को बनाये रखा, लेकिन 45वें ओवर में 268 के स्कोर पर बुमराह ने उन्हें आउट किया और भारत को बड़ी सफलता दिलाई।
एश्टन एगर ने 28 रन बनाये, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने तीन, जसप्रीत बुमराह और टी.नटराजन ने दो-दो और रविंद्र जडेजा एवं कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम आखिरी ओवर में 289 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।
यह भी पढ़ें - ICC World Cup Super League Points Table (अंक तालिका)