AUS vs IND - तीसरे वनडे में बने प्रमुख आंकड़ों पर एक नज़र

Australia v India
Australia v India

भारतीय टीम ने कैनबरा में खेले गए तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से हराया। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा किया और आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग के 6 मैचों में 40 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं। भारत ने पहले खेलते हुए 302/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 289 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। हार्दिक पांड्या को 92 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया, वहीं सीरीज में दो शतक लगाने वाले स्टीव स्मिथ को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

आइये नज़र डालते हैं तीसरे वनडे में बने प्रमुख आंकड़ों पर:

# ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 143वां वनडे, जिसमें ऑस्ट्रेलिया 80-53 से आगे।

# टी.नटराजन भारत की तरफ से वनडे खेलने वाले 232वें और कैमरन ग्रीन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वनडे खेलने वाले 230वें खिलाड़ी बने।

 विराट कोहली
विराट कोहली

# विराट कोहली - 12000 वनडे रन बनाने वाले विश्व के छठे, एशिया के पांचवें और भारत के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने।

# विराट कोहली ने 251वें मैच की 242वीं पारी में 12000 रन पूरे किये और ऐसा करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बने। उनसे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (300 पारी) के नाम था।

# विराट कोहली - 2008 में डेब्यू करने के बाद पहला ऐसा साल जब वनडे शतक नहीं लगा।

# जोश हेज़लवुड ने लगातार चौथी वनडे पारी में विराट कोहली को आउट किया।

Australia v India
Australia v India

# हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा ने छठे विकेट के लिए 150 रनों की साझेदारी निभाई। यह वनडे में भारत की तरफ से छठे विकेट की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इस मामले में रिकॉर्ड अम्बाती रायडू और स्टुअर्ट बिन्नी (160 vs ज़िम्बाब्वे, 2015) के नाम है।

# हार्दिक पांड्या ने सीरीज के पहले मैच में भारत की तरफ से गेंद के मामले में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था। हार्दिक ने वनडे में दो बार 90 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है और यह दोनों स्कोर इसी सीरीज में बने।

# शिखर धवन - 2013 में पहला शतक लगाने के बाद पहला ऐसा साल जब वनडे शतक नहीं लगा।

# जसप्रीत बुमराह - लगातार 9 वनडे मैच में पावरप्ले में विकेट नहीं।

# 1991-92 के बाद भारत का ऐसा पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा जब एक भी वनडे शतक नहीं लगा।

# मनुका ओवल, कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया की पहली हार। इससे पहले उन्होंने यहाँ एक टेस्ट, चार वनडे और एक टी20 मुकाबला जीता था।

यह भी पढ़ें - AUS vs IND दूसरे वनडे में बने प्रमुख आंकड़ों पर एक नज़र

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now