ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले गए दूसरे वनडे में भारत को 51 रनों से हराया और तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने 'मैन ऑफ द मैच' स्टीव स्मिथ के लगातार दूसरे शतक और चार बल्लेबाजों के अर्धशतक की मदद से 389/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 338/9 का स्कोर ही बना सकी।
आइये नज़र डालते हैं दूसरे वनडे में बने प्रमुख आंकड़ों पर:
# ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 142वां वनडे, जिसमें ऑस्ट्रेलिया 80-52 से आगे।
# ऑस्ट्रेलिया (389/4) ने 111वीं बार 300 का स्कोर बनाया और भारत के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ा स्कोर। भारतीय टीम ने 116वीं बार वनडे में 300 का आंकड़ा पार किया।
# 2020 में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में भारत की लगातार पांचवीं हार।
# ऑस्ट्रेलिया (389/4) - भारत के खिलाफ तीसरा सबसे बड़ा वनडे स्कोर, इससे बड़ा स्कोर सिर्फ श्रीलंका (411/8) और दक्षिण अफ्रीका (438/4) ने बनाया है। साथ ही यह भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे में सबसे बड़ा स्कोर भी है। पिछला रिकॉर्ड भारत (383/6) के नाम था।
# विराट कोहली (22011) - अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 22000 रन बनाने वाले सिर्फ आठवें बल्लेबाज और तीसरे भारतीय।
# स्टीव स्मिथ ने अपना 11वां वनडे शतक लगाया। उन्होंने फिर से सिर्फ 62 गेंदों में शतक बनाया और यह ऑस्ट्रेलिया की तरफ से संयुक्त तीसरा सबसे तेज शतक है।
# स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ लगातार तीसरा वनडे शतक लगाया। इससे पहले भारत के खिलाफ यह रिकॉर्ड ज़हीर अब्बास, नासिर जमशेद और क्विंटन डी कॉक ने बनाया था।
# ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पांच बल्लेबाजों ने 50 से ऊपर का स्कोर बनाया। वनडे क्रिकेट में यह रिकॉर्ड तीसरी बार बना, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी बार यह रिकॉर्ड बनाया।
# भारत के खिलाफ लगातार पांचवें मैच में विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाजों ने 80 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभाई। पहली बार भारत के खिलाफ लगातार तीन मैच में सलामी बल्लेबाजों ने 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभाई।
यह भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में भारत को 51 रनों से हराया, सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त