IND vs AUS: 4 बदलाव जो भारतीय टीम को तीसरा टेस्ट जीतने के लिए करने चाहिए

cricket cover image

#3. मुरली विजय की जगह मयंक अग्रवाल

Ad
Vijay has looked out of sorts for a while now

मुरली विजय किसी समय भारत की टेस्ट टीम का एक अभिन्न हिस्सा थे और उन्हें टीम को सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर अच्छी शुरुआत देने के लिए जाना जाता था। अपने शांत दृष्टिकोण और परिपक्वता के लिए उन्हें 'द मॉन्क' का उपनाम - जो कि उन्हें गेंदों को छोड़ने और लंबी पारियां खेलने के दिया गया था।

Ad

लेकिन पिछले कुछ समय से वह खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और रन बनाने के लिए संघर्ष करते नज़र आये हैं।खराब फॉर्म के चलते ही विजय को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में सिर्फ दो ही मैच खेलने का मौका मिला और उनकी जगह शिखर धवन को टीम में चुना गया। लेकिन धवन के अनियमित प्रदर्शन और पृथ्वी शॉ की चोट के कारण विजय को दोबारा अंतिम एकादश में शामिल होने का मौका मिला लेकिन फिर भी वह अपने चयन को सही ठहराने में नाकाम रहे।

उन्होंने बार-बार बाहर जाती हुई गेंदों से छेड़खानी की और अपना विकेट गँवाया। ऐसे में आगामी टेस्ट के लिए उनकी जगह प्रतिभाशली बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया जाना चाहिए। इसके अलावा पृथ्वी शॉ के चोटिल होने की वजह से मयंक अंतिम एकादश में जगह बनाने के प्रबल दावेदार होंगे।

Quick Links

Edited by Mayank Mehta
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications