#3. मुरली विजय की जगह मयंक अग्रवाल
मुरली विजय किसी समय भारत की टेस्ट टीम का एक अभिन्न हिस्सा थे और उन्हें टीम को सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर अच्छी शुरुआत देने के लिए जाना जाता था। अपने शांत दृष्टिकोण और परिपक्वता के लिए उन्हें 'द मॉन्क' का उपनाम - जो कि उन्हें गेंदों को छोड़ने और लंबी पारियां खेलने के दिया गया था।
लेकिन पिछले कुछ समय से वह खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और रन बनाने के लिए संघर्ष करते नज़र आये हैं।खराब फॉर्म के चलते ही विजय को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में सिर्फ दो ही मैच खेलने का मौका मिला और उनकी जगह शिखर धवन को टीम में चुना गया। लेकिन धवन के अनियमित प्रदर्शन और पृथ्वी शॉ की चोट के कारण विजय को दोबारा अंतिम एकादश में शामिल होने का मौका मिला लेकिन फिर भी वह अपने चयन को सही ठहराने में नाकाम रहे।
उन्होंने बार-बार बाहर जाती हुई गेंदों से छेड़खानी की और अपना विकेट गँवाया। ऐसे में आगामी टेस्ट के लिए उनकी जगह प्रतिभाशली बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया जाना चाहिए। इसके अलावा पृथ्वी शॉ के चोटिल होने की वजह से मयंक अंतिम एकादश में जगह बनाने के प्रबल दावेदार होंगे।