#1. ऋषभ पंत की जगह हार्दिक पांड्या
ऋषभ पंत निसंदेह इस समय भारतीय टीम के उभरते हुए बल्लेबाज़ हैं लेकिन उनकी अनुभवहीनता के कारण टीम को नुक्सान उठाना पड़ रहा है। हालांकि पंत टेस्ट प्रारूप के लिए उपयुक्त बल्लेबाज़ नहीं कहे जा सकते लेकिन विकेट के पीछे भी उनका प्रदर्शन दोयम दर्जे का रहा है। पर्थ टेस्ट में उन्होंने दो अहम कैच छोड़े जिसका ख़ामियाज़ा पूरी टीम को भुगतना पड़ा।
पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में, जब भारत को शुरुआती विकेटों की जरूरत थी, मार्कस हैरिस का बेहद अहम कैच उन्होंने छोड़ दिया था।
ऐसे में तीसरे टेस्ट के लिए उनकी जगह हार्दिक पांड्या को टीम में शामिल करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। भले ही पांड्या ने दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड दौरों पर औसत प्रदर्शन किया हो लेकिन फिर भी उन्हें टीम में एक मौका दिया जाना चाहिए। वैसे भी इस समय भारतीय टेस्ट टीम में कोई विशेषज्ञ ऑल-राउंडर नहीं है और पांड्या बल्ले और गेंद दोनों से ही योगदान देने में सक्षम हैं।