भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारत की बल्लेबाजी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर चोटिल हो गए थे। वॉर्नर भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन के द्वारा खेले गए शॉट को रोकने के चक्कर में चोटिल हो गए और इसके बाद वो तुरंत दर्द से कराहते हुए मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद डेविड वॉर्नर दोबारा मैदान में वापस नहीं आये। जब कप्तान आरोन फिंच से इस बारे में बात की गयी तो फिंच ने कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि डेविड वॉर्नर अगला मैच खेल पाएंगे। डेविड वॉर्नर ने पहले दोनों वनडे मैचों में शानदार पारियां खेली हैं और ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम रोल निभाया है।
चोटिल होने के बाद वॉर्नर टीम फिजियो और ग्लेन मैक्सवेल का सहारा लेकर मैदान से बाहर गए और ख़बरों के मुताबिक उनका स्कैन भी होगा। इसके बाद ही सही से पता लग पायेगा कि उनकी चोट कितनी गंभीर है।
मैच के बाद कप्तान आरोन फिंच ने वॉर्नर के बारे में बात करते हुए कहा, "मुझे वॉर्नर की फिटनेस के बारे में अभी कुछ नहीं मालूम है। हालाँकि मुझे नहीं लगता है कि वॉर्नर अगले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। "
डेविड वॉर्नर से पहले स्टोइनिस भी हुए थे चोटिल
पहले वनडे मैच में गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस भी अपने सातवें ओवर के दौरान खिंचाव महसूस करने के कारण मैदान से बाहर चले गए थे। इसके बाद उन्हें दूसरे वनडे मैच से बाहर रहना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने स्टोइनिस की जगह दूसरे वनडे मैच में हेनरिक्स को खिलाया।
ऑस्ट्रेलिया की टीम वॉर्नर के पूरी तरह फिट ना होने पर उन्हें आखिरी वनडे में खिलाने का जोखिम नहीं उठाएगी। ऑस्ट्रेलिया यही उम्मीद करेगा कि वॉर्नर भारत के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले पूरी तरह फिट हों। चाहे इसके लिए उन्हें टी20 सीरीज से भी आराम देना पड़े।