AUS vs IND: 'विराट कोहली वनडे क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ी हैं'

विराट कोहली
विराट कोहली

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच स्पर्धा का आगाज वनडे सीरीज के पहले मैच से होगा। सीरीज का पहला वनडे मैच शुक्रवार को खेला जाएगा। सीरीज के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की सराहना करते हुए विराट को वनडे क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बताया। आरोन फिंच आईपीएल के इस सीजन में विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेले थे। विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज के बाद टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के बाद स्वदेश वापस आ जायेंगे।

फिंच ने कोहली के बारे में बात करते हुए कहा , "अगर आप विराट कोहली के रिकॉर्ड को देखेंगे तो वो किसी से पीछे नहीं हैं । यह शानदार है। हमें दिमाग में बस यही रखना है कि हम किस तरह उन्हें आउट कर सकते हैं। जब आप किसी खिलाड़ी को नियंत्रित करने के बारे में सोचते हो तो आप उन्हें आउट करने करने के बारे में भूल जाते हो और हमें ऐसा नहीं करना है। विराट की बल्लेबाजी में ज्यादा कमजोरियां नहीं हैं और वह वनडे क्रिकेट के अब तक के सबसे महान खिलाड़ी हैं। हमें अपनी योजनाओं पर कायम रहना होगा और और उन्हीं पर अम्ल करना होगा।"

वनडे प्रारूप में शानदार है विराट कोहली का रिकॉर्ड

विराट कोहली वनडे क्रिकेट में निरंतर रूप से शानदार प्रदर्शन करते हुए आये हैं और उनके रिकॉर्ड भी इस बात के गवाह हैं। विराट ने अभी तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 248 वनडे मैचों में 59 से भी ज्यादा की औसत से 11,867 रन बनाये हैं। इस दौरान विराट ने 43 शतक भी जड़े हैं और आने वाले समय में इनके पास वनडे में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका है।

विराट कोहली
विराट कोहली

गौरतलब है कि इस दौरे पर टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाज रोहित शर्मा चोट के कारण वनडे और टी20 सीरीज में नहीं हैं और उनकी गैरमौजूदगी में विराट कोहली के ऊपर सीमित ओवरों की सीरीज में अच्छे प्रदर्शन की अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी। विराट भी इस दौरे से टेस्ट सीरीज के पहले मैच के बाद स्वदेश वापस लौट आएंगे।

Quick Links