ऑस्ट्रेलिया (Australia) और भारतीय टीम (Indian Team) के बीच चल रही टेस्ट सीरीज को जीतने के लिए भारत को पहला टेस्ट जीतने की नसीहत मिली थी लेकिन अब चीजें उल्टी हो गई हैं। भारतीय टीम एडिलेड में खेला गया पिंक बॉल टेस्ट मैच हार गई और ऑस्ट्रेलिया को बढ़त मिल गई। आने वाले मैचों को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्क वॉ को लगता है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम जीतेगी और सीरीज में भारतीय टीम का क्लीन स्वीप हो जाएगा।
फॉक्स क्रिकेट के साथ बातचीत करते हुए वॉ ने कहा कि मुझे लगता है कि विराट कोहली के रहते भारतीय टीम एडिलेड टेस्ट मैच में जीत सकती थी। मुझे लगता था कि चीजें उनके अनुकूल है। अब ऑस्ट्रेलिया की टीम जीतकर उन्हें क्लीन स्वीप करेगी और मैच तीन दिनों में ही खत्म हो जाएगा। वॉ ने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम 4-0 से जीत दर्ज करेगी।
मार्क वॉ को नहीं लगता भारत जीतेगा
पूर्व कंगारू खिलाड़ी को इस सीरीज में भारतीय टीम की वापसी की कोई उम्मीद नजर नहीं आती है। वॉ का कहना है कि भारतीय टीम प्रयास करेगी, तब भी ऐसा नहीं होगा। उनके अनुसार ऑस्ट्रेलिया की टीम भारतीय टीम को तीन दिनों में ही पराजित करेगी।
गौरतलब है कि एडिलेड टेस्ट मैच में पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम ने बढ़त हासिल की थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने मैच के तीसरे दिन कहर बरपाते हुए दो घंटे में भारतीय टीम को दूसरी पारी में आउट करते हुए मैच जीत लिया। भारतीय टीम को ढाई दिनों के अंदर ही डे-नाईट टेस्ट मैच में पराजय का सामना करना पड़ा था।
अगला मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के रूप में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। देखना होगा कि विराट कोहली की अनुपस्थिति में भारतीय टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है। रोहित शर्मा इस बार भी अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं होंगे।