AUS vs IND: संजय मांजरेकर ने की दीपक चाहर को टीम में लाने की मांग

संजय मांजरेकर
संजय मांजरेकर

Ad

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इस ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत काफी निराशाजनक रही है। भारत 3 वनडे मैचों की सीरीज में शुरू के दोनों मैच हारकर सीरीज गवां चुका है और अब उसके सामने आखिरी वनडे में सम्मान बचाने की चुनौती होगी। पहले दो मैचों में भारत के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन गेंदबाजों का प्रदर्शन बहुत खराब रहा है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर का मानना है कि विराट कोहली को स्विंग गेंदबाज दीपक चाहर को टीम में खिलाना चाहिए। दीपकर चाहर भी भुवनेश्वर कुमार की तरह ही गेंद को स्विंग कराते हैं। दीपक चाहर ने नई गेंद से आईपीएल में भी खासा अच्छा प्रदर्शन किया है।

पहले वनडे मैच में हार के बाद एक ट्विटर यूजर ने संजय मांजरेकर को टैग करते हुए यह कहा था कि भारत को एक स्विंग गेंदबाज की कमी खल रही है और उन्हें दीपक चाहर को खिलाना चाहिए। संजय मांजरेकर ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, "100 प्रतिशत सहमत हूँ। दीपक चाहर अपनी गेंदबाजी से बुमराह और शमी का उसी तरह का समर्थन कर सकते हैं , जैसे भुवनेश्वर करते थे। नई गेंद के साथ विकेट चटकने वाले गेंदबाज बन सकते हैं। " मांजरेकर की बात सही साबित हुयी और भारत के गेंदबाज दूसरे मैच में भी नई गेंद से विकेट लेने में असफल रहे।

आखिर वनडे मैच में भारत के सामने सम्मान बचाने की चुनौती

भारतीय टीम वनडे सीरीज के दोनों मैच हार चुकी है और ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। भारत के गेंदबाज इस सीरीज में बिलकुल असरदार नहीं साबित हो रहे हैं। मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में अपनी लय में नहीं दिख रहे , वहीँ युजवेंद्र चहल भी बीच के ओवरों में ना विकेट ले पा रहे हैं और ना ही रन रोक पा रहे हैं।

भारतीय टीम को इस सीरीज का आखिरी वनडे मैच 2 दिसंबर को कैनबरा के मैदान पर खेलना है। अब यह देखना होगा कि भारतीय टीम आखिरी वनडे मैच में क्या बदलाव करती है। भारत के पास कुलदीप यादव और टी नटराजन के रूप में दो अच्छे गेंदबाज अभी भी मौजूद हैं।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications