AUS vs IND: 3 भारतीय खिलाड़ी जिन पर रहेंगी सभी की नजरें

केएल राहुल
केएल राहुल

भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभियान की शुरुआत शुक्रवार को वनडे सीरीज के साथ करेगी। भारतीय टीम ने इस सीरीज के लिए तैयारी भी काफी अच्छी की है और यही कारण है कि भारतीय टीम को मुख्य बल्लेबाज रोहित शर्मा की अनुपस्थिति के बाद भी कंगारू टीम हल्के में नहीं ले रही है। आईपीएल के कारण भारतीय टीम के खिलाड़ी ज्यादा चर्चा में हैं और इसका फायदा भी उनको निश्चित रूप से मिलने वाला है। हालांकि कंगारू टीम चुनौती पेश करने में पूरी तरह सक्षम है और उनके पास विश्व के कई धाकड़ खिलाड़ी हैं।

भारतीय टीम के पास विश्व के कुछ टॉप खिलाड़ी हैं और उनसे ऑस्ट्रेलिया की टीम को सावधान रहने की पूरी जरूरत होगी। विराट कोहली के अलावा गेंदबाजी और बल्लेबाजी विभाग में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके पास बेहतरीन खेल की पूरी क्षमता है। देखना होगा कि दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ किस तरह दो-दो हाथ करते हैं और प्रदर्शन का लेवल भी कैसा रहता है। भारतीय टीम के तीन खिलाड़ियों पर नजरें रहेंगी, उनका जिक्र यहाँ किया गया है।

3 भारतीय खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी

इस समय मोहम्मद शमी एक ऐसे गेंदबाज हैं, उनके पास गति और उछाल के साथ स्विंग कराने की भी क्षमता है और लॉक डाउन में भी उन्होंने ट्रेनिंग जारी रखी थी। आईपीएल में भी उनके प्रदर्शन में निखार नजर आया था। मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 17 मैच खेलकर 25 विकेट अपने नाम किये हैं। इस बार भी सबकी नजरें उनके ऊपर रहेंगी।

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह

हाल ही में आईपीएल में तहलका मचाने वाले जसप्रीत बुमराह से नीली जर्सी में भी धाकड़ खेल की उम्मीद रहेगी। जसप्रीत बुमराह के सामने खेल पाना हर बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता।निश्चित रूप से जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन सफेद गेंद से ऑस्ट्रेलिया में देखने लायक रहने वाला है।

केएल राहुल

केएल राहुल
केएल राहुल

रोहित शर्मा के नहीं होने से केएल राहुल की जिम्मेदारी बढ़ गई है। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले केएल राहुल से यहाँ भी धाकड़ खेल की उम्मीद तो सभी को रहेगी। केएल राहुल के पास तकनीक और बड़े शॉट लगाने का मिश्रण है। इसके अलावा राहुल विकेट कीपर की भूमिका भी अच्छी तरह निभाते हैं। उन पर नजरें जरुर रहेंगी।

Quick Links