ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले गए पहले वनडे में भारत को 66 रनों से हराया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने आरोन फिंच और 'मैन ऑफ द मैच' स्टीव स्मिथ के शतकों की मदद से 374/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में हार्दिक पांड्या और शिखर धवन की बढ़िया पारियों के बावजूद भारतीय टीम 308/8 का स्कोर ही बना सकी।
आइये नज़र डालते हैं पहले वनडे में बने प्रमुख आंकड़ों पर:
# ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 141वां वनडे, जिसमें ऑस्ट्रेलिया 79-52 से आगे।
# ऑस्ट्रेलिया (374/6) ने 110वीं बार 300 का स्कोर बनाया और भारत के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ा स्कोर। भारतीय टीम ने 115वीं बार वनडे में 300 का आंकड़ा पार किया।
# वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम की लगातार चौथी हार। इससे पहले फरवरी 2020 में न्यूजीलैंड ने भारत को तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से हराया था।
# ऑस्ट्रेलिया (374/6) - भारत के खिलाफ तीसरा सबसे बड़ा वनडे स्कोर, इससे बड़ा स्कोर सिर्फ श्रीलंका (411/8) और दक्षिण अफ्रीका (438/4) ने बनाया है।
# आरोन फिंच ने 17वां वनडे शतक लगाया और साथ ही 126वीं पारी में 5000 रन भी पूरे किये। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे तेज 5000 रन का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर (115 पारी) के नाम है।
# स्टीव स्मिथ ने अपना 10वां वनडे शतक लगाया। उन्होंने सिर्फ 62 गेंदों में शतक बनाया और यह ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तीसरा सबसे तेज शतक है। रिकॉर्ड ग्लेन मैक्सवेल (51 गेंद vs श्रीलंका) के नाम है। साथ ही यह भारत के खिलाफ पांचवां सबसे तेज वनडे शतक है। इस मामले में रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (45 गेंद) के नाम है।

# भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 4.1 ओवर (26 गेंद) में पहले 50 रन बनाये और यह वनडे में भारत के सबसे तेज 50 रनों का रिकॉर्ड है।
# हार्दिक पांड्या ने पांचवां वनडे अर्धशतक लगाया और 90 उनका सर्वाधिक स्कोर है।
# शिखर धवन ने 30वां वनडे अर्धशतक लगाया।
# शिखर धवन और हार्दिक पांड्या के बीच पांचवें विकेट के लिए 128 रनों की साझेदारी हुई। यह 38 वनडे मैचों में दोनों के बीच पहली साझेदारी थी।
# युजवेंद्र चहल ने 10 ओवर में 89 रन देकर एक विकेट लिया। वनडे क्रिकेट में यह भारत की तरफ से किसी भी स्पिनर के सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड है।
# भारत के खिलाफ लगातार चौथे मैच में विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाजों ने 80 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभाई।
# आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 156 रन जोड़े। 2020 की शुरुआत में भारत के ही खिलाफ दोनों ने मुंबई वनडे में 258 रन जोड़े थे और टीम को 10 विकेट से जबरदस्त जीत दिलाई थी।
यह भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में भारत को 66 रनों से हराया, हार्दिक पांड्या की बेहतरीन पारी बेकार