AUS vs IND, पहला वनडे - ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रनों से हराया, हार्दिक पांड्या की बेहतरीन पारी बेकार

Australia v India - ODI Game 1
Australia v India - ODI Game 1

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में मेजबानों ने भारतीय टीम को 66 रनों से हराया। यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग के अंतर्गत खेली जा रही है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 374/6 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 308/8 का स्कोर ही बना सकी। स्टीव स्मिथ को 105 रनों की धुआंधार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर टीम को शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 156 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई और टीम को मजबूत स्कोर की तरफ अग्रसर किया। आरोन फिंच ने 69 और डेविड वॉर्नर ने 54 गेंदों में अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 19वें ओवर में 100 और 28वें ओवर में 150 का आंकड़ा पार किया।

28वें ओवर में भारतीय टीम को पहली सफलता मिली और मोहम्मद शमी ने डेविड वॉर्नर (76 गेंद 69, 6 चौके) को आउट किया। हालाँकि इसके बाद आरोन फिंच ने दूसरे विकेट के लिए स्टीव स्मिथ के साथ 108 रनों की एक और बढ़िया साझेदारी निभाई एवं टीम को 250 के पार पहुंचाया। आरोन फिंच ने 117 गेंदों में अपना 17वां वनडे शतक लगाया और साथ ही 5000 रन भी पूरे किये। स्मिथ ने भी सिर्फ 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

ऑस्ट्रेलिया ने 34वें ओवर में 200 और 39वें ओवर में 250 का आंकड़ा पार किया। फिंच ने 124 गेंदों में 9 चौके एवं 2 छक्कों की मदद से 114 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली और 40वें ओवर में 264 के स्कोर पर बुमराह ने उन्हें आउट करके टीम को दूसरी सफलता दिलाई। 41वें ओवर में 271 के स्कोर पर मार्कस स्टोइनिस खाता खोले बिना पहली ही गेंद पर चहल का शिकार बने और ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा।

स्टीव स्मिथ ने ग्लेन मैक्सवेल के साथ मिलकर टीम को 43वें ओवर में 300 के पार पहुंचाया और चौथे विकेट के लिए 57 रनों की धुआंधार साझेदारी निभाई। मैक्सवेल ने 19 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। 45वें ओवर में 328 के स्कोर पर शमी ने उन्हें आउट किया। 46वें ओवर में 331 के स्कोर पर नवदीप सैनी ने मार्नस लैबुशेन (2) को भी आउट किया।

स्टीव स्मिथ ने सिर्फ 62 गेंदों में अपना 10वां वनडे शतक पूरा किया और टीम को 370 के पार पहुंचाया। स्मिथ ने 66 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से 105 रन बनाये। एलेक्स कैरी 13 गेंदों में 17 और पैट कमिंस 1 रन बनाकर नाबाद रहे। आखिरी 10 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया ने 110 रन बनाये। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। उनके अलावा बुमराह, चहल और सैनी ने एक-एक विकेट लिया। 374/6 का स्कोर भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा वनडे स्कोर है।

Australia v India
Australia v India

बड़े लक्ष्य के जवाब में भारत को शिखर धवन और मयंक अग्रवाल ने तेज शुरुआत दी, लेकिन छठे ओवर में 53 के स्कोर पर जोश हेज़लवुड ने मयंक (18 गेंद 22) को आउट करके टीम को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद दसवें ओवर में 78 के स्कोर पर हेज़लवुड ने विराट कोहली (21 गेंद 21) और 80 के स्कोर पर श्रेयस अय्यर (2) को आउट करके भारतीय टीम को जबरदस्त झटके दिए। भारत ने 14वें ओवर में 100 का आंकड़ा पार किया, लेकिन उसी ओवर में 101 के स्कोर पर एडम ज़म्पा ने केएल राहुल (15 गेंद 12) को आउट करके टीम को जबरदस्त सफलता दिलाई।

यहाँ से शिखर धवन ने हार्दिक पांड्या के साथ पांचवें विकेट के लिए 128 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को संभाला। शिखर धवन ने 55 और हार्दिक पांड्या ने सिर्फ 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और भारत ने 29वें ओवर में 200 का आंकड़ा पार किया। हालाँकि 35वें ओवर में 229 के स्कोर पर ज़म्पा ने शिखर धवन (86 गेंद 74) को आउट किया और भारत को बहुत बड़ा झटका लगा। आखिरी 15 ओवर में भारतीय टीम को जीत के लिए 144 रनों की जरूरत थी।

हार्दिक पांड्या ने 76 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 90 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन 39वें ओवर में 248 के स्कोर पर ज़म्पा की गेंद पर उनके आउट होने से भारत की रही सही उम्मीद भी खत्म हो गई। 46वें ओवर में ज़म्पा ने 281 के स्कोर पर रविंद्र जडेजा (37 गेंद 25) को भी चलता किया। नवदीप सैनी (35 गेंद 29*) और मोहम्मद शमी (10 गेंद 13) ने टीम को 300 के पार पहुंचाया, लेकिन टीम को एकतरफा हार से नहीं बचा सके। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम ज़म्पा ने सबसे ज्यादा चार और जोश हेज़लवुड ने तीन विकेट लिए। इनके अलावा मिचेल स्टार्क ने एक विकेट लिया।

Australia vs India
Australia vs India

यह भी पढ़ें - ICC वर्ल्ड कप सुपर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने और विकेट लेने वाले टॉप 10 खिलाड़ी

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications