ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Team) के खिलाफ एडिलेड में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम (Indian Team) के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। भारतीय गेंदबाजों ने कंगारू टीम को पहली पारी में 191 रनों पर ही समेट दिया। इसके बाद भारत का भी एक विकेट गिरा और खेल समाप्ति तक भारतीय टीम का स्कोर 1 विकेट पर 9 रन रहा। भारत के पास कुल 62 रनों की बढ़त है। रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 4 और उमेश यादव ने 3 विकेट झटके। बुमराह को भी दो विकेट मिले और धाकड़ गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई। पृथ्वी शॉ दूसरी पारी में भी बोल्ड हुए और चार रन बना पाए, फैन्स ने उन्हें टीम से बाहर करने की मांग की।
Edited by Naveen Sharma