ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में शानदार खेल दिखाते हुए 66 रन से मैच अपने नाम किया। इस जीत में आईपीएल में औसत दर्जे का प्रदर्शन करने वाले आरोन फिंच, स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल ने अहम भूमिका निभाई। फिंच और स्मिथ ने जहाँ शानदार शतक बनाये थे , वहीँ मैक्सवेल ने भी 45 रन की आक्रामक पारी खेली थी। आईपीएल में मैक्सवेल का प्रदर्शन काफी ज्यादा खराब था और वो एक भी छक्का तक नहीं लगा पाए थे। मैक्सवेल ने शानदर बल्लेबाजी के बाद कहा कि उन्होंने अपने आईपीएल कप्तान केएल राहुल से मैच के दौरान माफ़ी मांग ली है।
शुक्रवार को खेले गए मैच में मैक्सवेल की शानदार पारी के बाद ट्विटर पर फैंस ने केएल राहुल और मैक्सवेल के मजाकिया मीम शेयर करना शुरू कर दिए। किंग्स इलेवन पंजाब के एक और खिलाड़ी जिमी नीशम ने भी शुक्रवार को मैक्सवेल की तरह ही अपनी टीम के लिए एक शानदार पारी खेली थी। मैच के बाद फैंस के एक मीम पर ग्लेन मैक्सवेल को टैग किया और उस मीम को शानदार बताया। उस मीम में केएल राहुल गुस्से में नजर आ रहे थे। इसके बाद मैक्सवेल ने ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि इसके लिए उन्होंने अपने आईपीएल कप्तान केएल राहुल से पारी के दौरान माफ़ी मांग ली है।
आईपीएल में खराब प्रदर्शन के बाद ग्लेन मैक्सवेल की हुई आलोचना
इस सीजन खेले गए आईपीएल में ग्लेन मैक्सवेल को पंजाब की टीम ने बड़ी उम्मीदों से अपने साथ जोड़ा था लेकिन मैक्सवेल एक भी मैच में उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। मैक्सवेल ने इस सीजन खेले 13 मैचों में मात्र 108 रन बनाये और वो आईपीएल में इस सीजन एक भी सिक्स नहीं लगा पाए। मैक्सवेल के खराब प्रदर्शन के बाद सहवाग ने तो उन्हें महंगी चीयरलीडर कह दिया था।
मैक्सवेल के अलावा आईपीएल में आरोन फिंच और स्टीव स्मिथ भी अपनी टीमों के लिए अपनी ख्याति के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी टीम के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए शानदार शतक बनाये और टीम को जीत दिलाई।