हार्दिक पांड्या से भारत के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह काफी प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि भारत का हरफनमौला खिलाड़ी अब राष्ट्रीय टीम के लिए एक उचित फिनिशर में बदल गया है। हरभजन को लगता है कि पांड्या हार्दिक वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल से बेहतर हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत और हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी के बाद हरभजन सिंह ने यह बयान दिया है।
हरभजन ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि हाँ, निश्चित रूप से। उनके पास हमेशा प्रतिभा थी। हमें पता था कि वह बड़े छक्के लगा सकते हैं। लेकिन अब वह लगातार खेल रहे हैं, उन्हें वहां (क्रीज पर) रहने और खेल खत्म करने का विचार आया। आत्मविश्वास हर दिन बढ़ रहा है। वह कोई है जो टीम इंडिया के लिए एक उचित फिनिशर है। वह रसेल जितने अच्छे हैं, शायद इससे बेहतर, मैं कहूंगा। वह छक्के भी लगा रहे हैं।
हार्दिक पांड्या ने टीम जिताया था
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाई। हार्दिक ने महज 22 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 44 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी के कारण भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया। भारत ने टी20 सीरीज में लगातार दो मैच जीते हैं।
पारी के अंतिम ओवर में भारतीय टीम को जीत के लिए 14 रन की जरूरत थी। हार्दिक पांड्या ने इसमें दो गगनचुम्बी छक्के जड़ते हुए भारतीय टीम को दो गेंद शेष रहते ही जीत दिला दी। उन्हें अपनी तूफानी पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। मैच के बाद पांड्या ने जीत का श्रेय टी नटराजन को भी दिया। नटराजन ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की रन गति पर अंकुश लगाने का काम किया था।