भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में हार तो मिली ही लेकिन अब टीम पर जुर्माना भी लगा है। धीमे ओवर रेट के कारण भारतीय टीम पर 20 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है। भारतीय टीम निर्धारित समय एक ओवर पीछे थी और मैच रेफरी डेविड बून ने अम्पायरों के चार्ज लगाने के बाद भारतीय टीम पर फाइन लगाने का फैसला सुनाया।
ऑन-फील्ड अंपायर रॉड टकर और सैम नोगाज्स्की, टीवी अंपायर पॉल रीफेल और चौथे अंपायर जेरार्ड एबूद ने चार्ज को लगाए। भारतीय कप्तान विराट कोहली को इसके लिए दोषी ठहराया और उन्होंने इस सजा को मान लिया है इसलिए कोई औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं है।
भारतीय टीम समय से पीछे रही
प्लेयर्स और प्लेयर सपोर्ट पर्सन के लिए ICC की आचार संहिता के अनुच्छेद 2।22 न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है। इसमें खिलाड़ियों पर उनके मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। यह तभी लगाया जाता है जब गेंदबाजी करने वाली टीम निर्धारित समय में कम ओवर डालती है।
आरोन फिंच और स्टीव स्मिथ के शतकों के कारण ऑस्ट्रेलिया ने 374 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। भारतीय टीम अपने निर्धारित ओवरों में इस लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रही और परिणामस्वरूप उनके हिस्से में एक पराजय आई। ऑस्ट्रेलिया की टीम मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।
भारतीय टीम के मुख्य बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल का बल्ला खामोश रहा और इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। भारतीय टीम में रोहित शर्मा के नहीं होने पर इन दोनों पर बड़ी जिम्मेदारी थी। हालांकि शिखर धवन और हार्दिक पांड्या ने अपनी तरफ से कोशिश की थी लेकिन बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए सभी बल्लेबाजों को प्रयास करने की आवश्यकता होती है। भारतीय टीम के ऊपर अब अगले मैच में दबाव रहेगा। पिछली बार ऑस्ट्रेलिया में भारत ने वनडे सीरीज पर कब्जा किया था।