ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज जो बर्न्स ने भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ही वार करने की बात कही है। जो बर्न्स का मानना है कि वे भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में लय हासिल नहीं करने देंगे। भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच अभ्यास मैच में बेहतर क्रिकेट खेलकर भारतीय टीम को दबाव में लाने का बयान जो बर्न्स ने दिया है।
जो बर्न्स का मानना है कि भारत ए के खिलाफ टूर मैच में ही वे उनके ऊपर हावी होने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम को बैकफुट पर लाने की शुरुआत यहीं से की जाएगी। उनको टेस्ट सीरीज में लय हासिल नहीं करने देने का प्रयास किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच 6 दिसम्बर से टूर मैच खेला जाना है।
जो बर्न्स ने की गेंदबाजों की तारीफ़
भारतीय गेंदबाजों को लेकर जो बर्न्स ने कहा कि उनका आक्रमण अच्छा है और हमें उनके खिलाफ बेहतर खेलना होगा। भारतीय गेंदबाजों को व्र्ल्स क्लास बताते हुए जो बर्न्स ने कहा कि हम उन्हें हल्के में कतई नहीं ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ खेलते हुए ओपनर बल्लेबाजों की भूमिका काफी अहम रहने वाली है।
गौरतलब है कि पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम ने मेजबान टीम को टेस्ट सीरीज में हराया था। इस बार मामला अलग होने की आशंका है। उस समय स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर बॉल टैम्परिंग मामले में बैन झेल रहे थे। भारतीय टीम ने उनकी अनुपस्थिति का काफी अच्छा फायदा उठाया लेकिन इस बार दोनों टीम में हैं। स्मिथ ने तो वनडे सीरीज में दो लगातार शतक भी जड़े हैं। उन्होंने अपनी फॉर्म दर्शाई है। भारतीय टीम में विराट कोहली सिर्फ पहला टेस्ट खेलेंगे और पत्नी की डिलेवरी के कारण भारत वापस लौटेंगे। भारतीय टीम पर उस समय सबसे ज्यादा दबाव होगा।